English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश
पुं० [सं० कण, पा० प्रा० कण्ण, पं० कन्न, उ० गु० मरा० कान, कन्न, कनु, सि० कण] १. प्राणियों की वह इंद्रिय जिसके द्वारा वे शब्द सुनते हैं। श्रवण की इंद्रिय। श्रुति। श्रोत्र। विशेष—यह इंद्रिय सिर में प्रायः आँखों के दोनों ओर होती है। जो प्राणी अंडे देते है उनके कान प्रायः अन्दर धँसे होते हैं, और जो प्रत्यक्ष सन्तान का प्रसव करते हैं उनके कान बाहर निकले हुए होते हैं। मुहावरा—कान उठाना, ऊँचे करना या खड़े करना=पशुओं आदि के संबंध में शत्रु की आहट मिलने या संकट की संभावना होने पर कान ऊपर उठाना जो उनके सचेत होने का सूचक है। कान उड़ जाना या उड़े जाना=कान फटना (दे०)। (किसी के) कान उमेठना-दंड देने के हेतु किसी का कान मरोड़ना या मसलना। (अपने) कान उमेठना-भविष्य में कोई काम न करने की दृढ़ प्रतिज्ञा करना। (किसी बात पर) कान करना=ध्यानपूर्वक कोई बात सुनना और उसके अनुसार आचरण करना। कान कतरना=कान काटना। (दे०)। (किसी के) कान काटना=चालाकी या धूर्त्तता में किसी से बहुत बढ़कर होना। जैसे—ये तो बड़े-बड़े धूर्तों के कान काटते हैं। कान का मैल निकलवाना=अच्छी तरह बात सुन सकने के योग्य बनना। (व्यंग्य) जैसे—जराकान का मैल निकलवा लो, तब तुम्हें सुनाई पड़ेगा। (अपने) कान खड़े करना=चौकन्ना या सचेत होना। (दूसरे के) कान खड़े् करना=चौकन्ना या सचेत करना। कान खाना या खा जाना=बहुत शोरगुल या हो-हल्ला करके तंग या परेशान करना। (किसी के) कान खोलना=किसी को चौकन्ना या सजग करना। (किसी बात पर) कान देना या धरना=ध्यान से किसी की बात सुनना और उसके अनुसार आचरण करना। (किसी का) कान धरना=१. जे० कान उमेठना। २. दे० कान पकड़ना कान न दिया जाना=इतना जोर का करूण या विकट शब्द होना कि सहा न जा सके। कान पकड़ना=कान उमेठना (दे०)। किसी को कहीं से कान पकड़ कर निकाल देना=अनादरपूर्वक या बेइज्जत करके किसी को कहीं से निकाल या हटा देना। (अपने) कान पकड़ना=किसी प्रकार का कष्ट या दंड भोगने पर भविष्य में वैसा काम न करने अथवा सचेत रहने की प्रतिज्ञा करना। (किसी के) कान पकड़ना=किसी को दोषी पाकर उसे भविष्य के लिए सचेत करना और कड़े दंड की धमकी देना। कान पर जूँ रेंगना=कोई घटना या बात हो जाने पर (उदासीनता,उपेक्षा आदि के कारण) उसका कुछ भी ज्ञान या परिचय न होना। कान पाथना=चुपचाप और बिना विरोध किये, सिर झुकाकर कहीं से चले या हट जाना। (किसी के) कान फूँकना=(क) किसी को अपना चेला बनाने के लिए उसे दीक्षा देना। (ख) दे० (किसी के) कान भरना। कान या कान का परदा फटना=घोर शब्द होने के कारण कानों को बहुत कष्ट होना। कान बजना=कान में साँय-साँय शब्द सुनाई पड़ना जो एक प्रकार का रोग है। (किसी के) कान भरना=किसी के विरुद्ध किसी से ऐसी बातें चोरी से कहना कि वे बातें उसके मन में बैठ जायँ। कान मलना=दे० कान उमेठना (किसी के) कान में कौड़ी डालना=किसी को अपना दास या गुलाम बनाना। (प्राचीन काल में दासता का चिन्ह्र) (किसी के) कान में (कोई बात) डाल देना=कोई बात कह, बतला या सुना देना। जैसे—उनके कान में भी यह बात डाल दो। (अर्थात् उनसे भी कह दो)। कान में तेल या रूई डालकर बैठना=कोई बात सुनते रहने पर भी उपेक्षापूर्वक उसकी ओर ध्यान न देना। (किसी के) कान में पारा या सीसा भरना=दंड-स्वरूप किसी को बहरा करने के लिए उसके कानों में पारा या गरम सीसा डालना। (प्राचीन काल) (किसी का किसी के) कान लगना=किसी के साथ सदा लगे रहकर चुपके-चुपके उससे तरह-तरह की झूठी सच्ची बातें कहते रहना। (किसी ओर) कान लगाना=कोई बात सुनने के लिए किसी ओर ध्यान देना या प्रवृत्त होना। कान तक न हिलना=चुपचाप सब कुछ सहते हुए तनिक भी प्रतिकार या विरोध न करना। चूँ तक न करना। कान हो जाना-कान खड़े हो जाना। चौकन्ने या सचेत हो जाना। कानोकान खबर न होना=जरा भी खबर न होना। कुछ भी पता न लगना जैसे—घर में चार-चार आदमियों की हत्या हो गई,पर किसी को कानोकान खबर न हुई। कानों पर हाथ धरना या रखना=कानों पर हाथ रखकर किसी बात से अपनी पूरी अनभिज्ञता प्रकट करना। यह सूचित करना कि हम इस संबंध में कुछ भी नहीं जानते अथवा इससे हमारा कुछ भी संबंध नहीं है। पद—कान का कच्चा=ऐसा व्यक्ति जो बहुत सहज में या सुनते ही किसी बात पर विश्वास कर ले। २. सुनने की शक्ति। श्रवण-शक्ति। जैसे—तुम्हें तो कान ही नहीं है तुम सुनोगे क्या। ३. कान के ऊपर पहना जानेवाला एक गहना जिससे कान ढँक जाते हैं। झाँप। ४. किसी चीज में कान की तरह ऊपर उठा या बाहर निकला हुआ उसका कोई अंग या अँश जो प्रायः उस चीज के असम या टेढ़ें होने का सूचक होता है। कनेव। जैसे—चारपाई या चौकी का कान, तराजू का कान (अर्थात् पासंग)। ५. पुरानी चाल की तोपों, बन्दूकों आदि में कुछ ऊपर उठा हुआ और प्याली के आकार का वह गड्ढा जिसमें रंजक रखी जाती थी। प्याली रंजकदानी। पुं० [सं० कर्ण] नाव की पतवार जिसका आकार प्रायः कान का-सा होता है। स्त्री०=कानि (देखें)।(यह शब्द केवल स्थानिक रूप में प्रयुक्त हुआ है
Meaning of काँन (Kanan) in English, What is the meaning of Kanan in English Dictionary. Pronunciation, synonyms, antonyms, sentence usage and definition of काँन . Kanan meaning, pronunciation, definition, synonyms and antonyms in English. काँन (Kanan) ka angrezi mein matalab arth aur proyog
Tags for the word काँन: English meaning of काँन , काँन meaning in english, spoken pronunciation of काँन, define काँन, examples for काँन