English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश
पुं० [सं० दंत, प्रा० दंद] १. अधिकतर रीढ़वाले प्राणियों के मुँह में नीचे और ऊपर की अर्ध-चंद्राकार पंक्तियों में के वे छोटे-छोटे अंश जो हड्डियों की तरह के और अंकुर के रूप में उठे हुए होते हैं और जिनसे वे काटने, खाने, चबाने, जमीन खोदने आदि का काम लेते हैं। विशेष—कुछ रीढ़वाले प्राणी ऐसे भी होते है जिनके गले, तालू या पेट में उक्त प्रकार के कुछ अंग या रचनाएँ होती है। २. मानव जाति के बालकों और वयस्कों के जबड़ों में मसूड़ों के साथ जुड़े हुए वे उक्त अंकुर या अंश जिनकी संख्या प्रायः ३२ (१६ नीचे और १६ ऊपर) होती है; और जिनसे खाने-चबाने आदि के सिवा कुछ वर्णों के उच्चारण में भी सहायता मिलती है। विशेष—अनेक मुहावरों के प्रसंगो में ‘दाँत’ कोई चीज पाने या लेने, क्रोध, दीनता, प्रसन्नता और प्रकट करने अथवा किसी को कष्ट या हानि पहुँचाने की प्रवृत्ति के भी प्रतीक अथवा सूचक होते हैं। मुहावरा—दाँत उखाड़ना=(क) मसूड़े से दाँत निकालकर अलग करना। (ख) किसी पर ऐसा आघात या प्रहार करना अथवा उसे दंड देना कि वह फिर कोई उपद्रव या दुष्टता करने के योग्य न रह जाय। (किसी से ) दाँत काटी रोटी होना=इतनी अधिक घनिष्ठ मित्रता या मेल-जोल होना कि एक दूसरे के साथ बैठकर एक थाली में भोजन करते हों। दांत काढ़ना=दाँत निकालना। (देखें नीचे) दाँत किरकिराना=कुछ खाने के समय दाँतों के नीचे कंकड़ी, रेत आदि पड़ने के कारण भोजन चबाने में बाधा होना। दाँत किरकिरे होना=प्रतियोगिता, विरोध आदि में कष्ट भोगते हुए बुरी तरह से विफल होना। (किसी के पास) दाँत कुरेदने को तिनका तक न होना=सर्वस्य नष्ट हो जाने के कारण बिलकुल कंगाल हो जाना। (किसी के) दाँत खट्टे करना=किसी को प्रतियोगिता, लड़ाई, विरोध आदि में बुरी तरह से परास्त करना। बुरी तरह से पूरा हराना। (किसी चीज पर) दाँत गड़ाना=कोई चीज अपने अधिकार में करने या पाने के लिए निरंतर उस पर दृष्टि लगाये रहना। दाँत चबाना=दाँत पीसना। (देखें नीचे) दाँत टूटना=(क) दाँत का अपने स्थान से निकलकर अलग होना। (ख) बुढ़ापा या वृद्धावस्था आना। (ग) किसी को कष्ट देने या हानि पहुँचाने की शक्ति से रहित या हीन होना। (किसी के) दाँत तोड़ना=किसी को ऐसी स्थिति में पहुँचाना कि वह कष्ट देने या हानि पहुँचाने के योग्य न रह जाय। (अपने) दाँत दिखाना=तुच्छता और निर्लज्जतापूर्वक हँसना। दाँत निकालना। (किसी क) दाँत दिखाना=इस प्रकार क्रोध प्रकट करना मानों काट ही लेगें या खी ही जायँगे। (पशुओं के) दाँत देखना=घोड़े, बैल आदि की अवस्था या उमर का अंदाज करने के लिए उनके दाँत गिनना। दाँत निकालना=ओछेपन से या निर्लज्जतापूर्वक हँसना। (किसी के आगे या सामने) दाँत निकालना=(क) बहुत ही दीन बनकर कोई प्रार्थना या याचना करना। गिड़गिड़ाना। (ख) तुच्छतापूर्वक अपनी अयोग्यता, असमर्थता या हीनता प्रकट करना। दाँत निपोरना=दाँत निकालना। (देखें ऊपर) दाँत पीसना=बहुत अधिक क्रोध में आकर दाँतों पर दाँत रखकर ऐसी मुद्रा दिखलाना कि मानों खा या चबा ही जायँगे। दाँत बनवाना=गिरे या टूटे हुए दाँतों के स्थान पर नये नकली दाँत बनवाकर लगवाना। दाँत बैठना या बैठ जाना=पक्षाघात, मिरगी, मूर्छा आदि रोगों के आक्रमण की दशा में पेशियों की स्तब्धता के कारण दाँतों की ऊपर ओर नीचेवाली पंक्तियों का परस्पर इस प्रकार मिल या सट जाना कि मुँह जल्दी न खुल सके। नीचे ऊपर के जबड़ों का सट जाना। दाँत मसलना या मिसना=दाँत पीसना। (देखें ऊपर) (किसी चीज पर) दाँत लगना=(क) दांत चुभने या घाव या निशान होना। (ख) (किसी चीज पर) दाँत गड़ना। (देखें ऊपर) (किसी चीज पर) दाँत लगाना=(क) दाँत गड़ाना या धँसाना। (ख) कोई चीज पाने के लिए उसकी घात या ताक में लगे रहना। दाँत से दांत बजना=बहुत अधिक सरदी लगने पर दाढ़ों का इस प्रकार काँपना कि नीचे और ऊपर के दाँत आपस में हलका कट-कट शब्द करते हुए टकराने या बजने लगें। (किसी चीज पर) दाँत होना=कोई चीज पाने या लेने की बहुत अधिक इच्छा होना। (किसी व्यक्ति पर) दाँत होना=(क) बदला चुकाने आदि के उद्देश्य से किसी पर क्रूर दृष्टि होना और उले हानि पहुँचाने की घात या ताक में रहना या होना। (ख) किसी से अनुचित लाभ उठाने की ताक में होना। दाँतों उँगली काटना या दबाना=बहुत अधिक अचरज में आना। चकित हो जाना। दंग रह जाना। (किसी के) दाँतों चढ़ना=ऐसी स्थिति में होना कि कोई हर दम कोसता, गालियाँ देता या बुरा मानता रहे। दाँतों तले उँगली दबाना=दाँतों उँगली काटना या दबाना। (देखें ऊपर) दाँतों धरती पकडकर=(क) अत्यंत दीनता और नम्रतापूर्वक (ख) अत्यंत कष्ट और विवशता या संकीर्णता से। (बच्चे का) दाँतों पर आना या होना=उस अवस्था को पहुँचना जिसमें दाँत निकलनेवाले हों या निकलने लगे हों। दाँतों पर मैल तक न होना=अत्यंत निर्धन होना। कंगाल या बहुत गरीब होना। दाँतों पसीना आना=इतना अधिक परिश्रम होना कि मानों दाँतों तक में पसीना आ गया हो। (किसी का) दाँतो में जीभ की तरह होना=उसी प्रकार सब ओर से विरोधियों या शत्रुओं से घिरे रहना जिस प्रकार जीभ हर तरफ दाँतों से घिरी रहती है। दाँतों मे तिनका गहना, पकड़ना या लेना=दया के लिए उसी प्रकार गौ बनकर अर्थात् दीन-भाव से प्रार्थना या याचना करना जिस प्रकार गौ मुँह में तिनका लेकर सामने आती है। (कोई चीज) दाँतों से उठाना या पकड़ना=बहुत कंजूसी से बचाकर इकट्ठा या संचित करना। (किसी के) तालू में दाँत जमना=दुर्भाग्य के कारण किसी का इस प्रकार आवश्यकता से अधिक उद्दंड, क्रूर या स्वेच्छाचारी होना कि लोगों को उसके पतन या विनाश के दिन पास आते जान पड़े। ३. कुछ विशिष्ट पदार्थों में उक्त आकार-प्रकार के वे अंश जो एक पंक्ति में अंकुरों के रूप में उठे, उभरे या निकले हुए होते हैं। दंदाना। दाँता। जैसे—आरी या कंघी के दाँत, कुछ पौधों के पत्तों में दोनों ओर निकले हुए दाँत, यंत्रों में के चक्करों या पहियों के दाँत। ४. उक्त प्रकार का कोई चिह्न या रूप। मुहावरा—(किसी वस्तु का) दाँत निकालना=जोड़, तल, सीअन का इस प्रकार उखड़, उधड़ या फट जाना कि जगह-जगह दाँत की तरह के चिन्ह दिखाई देने लगे। जैसे—इस जूते ने तो दो महीनों मे दाँत निकाल दिये
Meaning of दाँत (Danat) in English, What is the meaning of Danat in English Dictionary. Pronunciation, synonyms, antonyms, sentence usage and definition of दाँत . Danat meaning, pronunciation, definition, synonyms and antonyms in English. दाँत (Danat) ka angrezi mein matalab arth aur proyog
Tags for the word दाँत: English meaning of दाँत , दाँत meaning in english, spoken pronunciation of दाँत, define दाँत, examples for दाँत