HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Careless VS Carefree


Using carefree and careless interchangeably is a common mistake since both words are related to CARE.

CARELESS
Meaning: लापरवाह, असावधान, बेपरवाह
जब एक व्यक्ति किसी काम पर पर्याप्त ध्यान न दे और अपनी लापरवाही के चलते नुकसान या गलती करने का आदी हो, तो हम उस व्यक्ति को careless कहते हैं।
Careless होना एक negative trait है।

• I am sick of your careless attitude toward studies.
(मैं पढ़ाई के प्रति तुम्हारे लापरवाह रवैये से परेशान हूँ।)

• The police stated that the accident happened because of careless driving.
(पुलिस ने कहा कि दुर्घटना असावधान ढंग से गाड़ी चलाने के कारण हुई।)

CAREFREE
Meaning: बेफिक्र, मस्त, निश्चिंत
Carefree यानि एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी समस्याओं के बारे में ज्यादा चिंता न करे। इसका मतलब यह नहीं है कि carefree लोग अपनी समस्याओं को अनदेखा करते हैं, बल्कि वे समस्या को एक अलग दृष्टिकोण से देखते हैं और अनावश्यक रूप से चिंता किए बिना इसे हल करने का प्रयास करते हैं।
Thus, being carefree is somewhat a positive trait.

• Summer holidays are a happy and carefree time of the year.
(गर्मी की छुट्टियाँ साल का एक खुश और बेफिक्र समय होता हैं।)

• I like him because he has a very carefree attitude towards life.
(मुझे वह पसंद है क्योंकि जीवन के प्रति उसका बहुत ही मस्त रवैया है।)

Celebrate Navratri with HinKhoj 
बनें हमारे premium member और पाएं सभी premium plans पर extra 10% off. 
10% extra छूट पाने के लिए use करें coupon code HK10
Hurry!  UPGRADE NOW!

Read More

Autumn Vocabulary - 2


दिन भर चलने वाली हवा, शरद ऋतु की सबसे प्रमुख चीजों में से एक है।
आएं सीखते हैं हवा यानि WIND को describe करने वाले words:

RUSTLING (रसलिंग) - सूखे पत्तों के हिलने से सरसराहट जैसी ध्वनि पैदा करने वाली धीमी हवा।

BLUSTERY (बल्सट्री)  - तेज़ हवाएं जो अक्सर खराब बरसात के मौसम चलती हैं।

HOWLING (हाउलिंग) - गर्जन पैदा करने वाली जबरदस्त तेज़ हवा।

BITING (बाइटिंग) - सर्द मौसम की बेहद ठंडी हवाएं जो शारीरिक दर्द पैदा कर दें।  

BRISK (ब्रिस्क) - तेज़ चलने वाली हवाएं।

CRISP (क्रिस्प) - ठंडी व ताज़ी हवाएं।

TURBULENT (टरब्युलंट) - अचानक व तेज़ गति से चलने वाली हवा।

पढ़ना न भूलें हमारा blog: Pronunciation Mistakes

Read More

Autumn Vocabulary- 1


AUTUMN यानी शरद ऋतू जिसे पतझड़ या FALL भी कहा जाता है, वर्ष का बहुत ही सुहावना मौसम है जिसमें आपको तपती हुई गर्मी से निजात मिलती है और आने वाले सर्दियों का आभास होता है।
October is the month of autumn and as we welcome it, let’s learn a few words that we hear commonly during the ‘fall season’

ACORN -  शाहबलूत यानि oak tree का फल या बीज

CHESTNUT - बादाम जाति का एक पेड़ जिसमे भूरे रंग का व अखरोट जैसा फल लगता है

PUMPKIN - एक बड़ा गोलाकार, नारंगी व पीले रंग का कद्दू

RAKE - पतझड़ में गिरे सूखे पत्तों और सूखी घास को जमा करने का एक पंजे जैसा औज़ार

BALE OF HAY/ HAYSTACK - सूखी घास का ढेर

THANKSGIVING - एक पारंपरिक अमेरिकी पर्व जिसे 1621 में पिलग्रीम द्वारा मनाया जाने वाले एक फसल त्योहार का पुण्यस्मरण कर मनाया जाता है।
Thanksgiving celebrations involve having dinner with your whole family, with turkey being the traditional meal.

HALLOWEEN - Thanksgiving की तरह Halloween भी एक autumn-month celebration है जिसे 31 अक्टूबर की रात यानि ALL SAINT’S DAY की पूर्व संध्या को मनाया जाता है। Halloween वाले दिन आमतौर पर बच्चे डरावने या मनपसंद (परन्तु अजीबो-गरीब) पोशाक पहन कर घर-घर जाकर candy मांगते हैं।

Click to read our blog: 
Pronunciation Mistakes

Read More

Quote of the week


We can never obtain peace in the outer world until we make peace with ourselves. - Dalai Lama

हम बाहरी दुनिया में तब तक शांति नहीं पा सकते हैं जब तक कि हम अन्दर से शांत न हों। - दलाई लामा

 

Read More

Love से सम्बंधित idioms


Match made in heaven - स्वर्ग में बनी जोड़ी

On the rocks - रिश्तों में परेशानी का सामना करना

Puppy love - किशोर प्रेम, युवा लोगों के बीच का अस्थायी मोह

Head over heels - किसी के साथ बहुत ज्यादा प्यार में होना

Lovey - dovey - स्नेह का अत्याधिक प्रदर्शन करना

Love at first sight - पहली नजर में प्यार होना

Pop the question - विवाह के लिए प्रस्ताव रखना

Blind date - दो अजनबियों की मुलाकात

Read More
Showing 2046 to 2050 of 3103 (621 Pages)

Advertisements