HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

अपनी नींद के बारे में बात करना सीखें - 1


A night owl - रात को देर तक जगने वाला (one who stays up late at night)
• My brother is night owl just like me. (मेरे भाई मेरी ही तरह रात को देर तक जागता है।)

An early bird - सुबह जल्दी उठने वाला (one who wakes up early in the morning)
• Being an early bird helps me to get a lot of work done in the morning. (सुबह जल्दी उठ जाने की आदत की मदद से मैं अपने बहुत से काम सुबह ही निपटा लेती हूँ।)

A heavy sleeper - जिसकी नींद आसानी से न खुले (someone who doesn't wake up easily)
• He is such a heavy sleeper that even alarm's sound can't wake him up. (उसकी नींद ऐसी है कि अलार्म की आवाज़ भी उसे जगा नहीं सकती।)

To sleep in - देर तक सोना (Sleep until late in the day)
• She decided to sleep in due to her ill health. (उसने अपने बीमार स्वास्थ्य के कारण देर तक सोने का फैसला किया।)

हमारे users को एक शब्द से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी जैसे की उसकी pronunciation, synonyms और antonyms आदि सीखने के लिए अलग-अलग sources का सहारा न लेना पड़े, इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं HinKhoj Word Of The Day - 2017 बुक जिसमें आपको यह सभी चीज़ें एक ही जगह आसानी से मिल जाएगा, वो भी बिना किसी hassle के।
नीचे दिए गए links पर click करें और जल्द से जल्द HinKhoj Word Of The Day - 2017 की अपनी copy order करें:

Click to buy from Flipkart
Click to buy from Amazon

Read More

‘How about’ और ‘What about’ का सही प्रयोग करें


“What about…?” and “How about…?” वैसे तो एक समान ही है पर फिर भी इनमें थोड़ा अंतर है।

HOW ABOUT
“How About?” का प्रयोग कुछ कार्य को suggest (To Suggest An Action) करने में या “Open” Possibilities (संभावना) को व्यक्त करने में किया जाता है। जैसे -

• How about spending the day in the city? (शहर में दिन बिताने के बारे में क्या विचार है?)
• How about we clean the house today? ( आज घर साफ़ करने के बारे में क्या विचार है?)
• How about doing some shopping and then watching a movie? (कुछ शॉपिंग और उसके बाद मूवी देखने के बारे में क्या विचार है?)

इन सभी वाक्यों में “How about…?” का प्रयोग विभिन्न कार्यों की संभावना को व्यक्त करने में किया गया है। “How about…” can be followed by the -ing form of the verb or by a pronoun and infinitive.

WHAT ABOUT
“What About?” का प्रयोग किसी आपत्ति या एक संभावित समस्या का उल्लेख करने के लिए (To Mention An Objection Or A Potential Problem) होता है। जैसे -

• What about our assignment if we go on the trip? (अगर हम यात्रा पर जाते हैं तो हमारे काम का क्या होगा?)
• What about my guitar lesson on Saturday? (शनिवार को मेरे गिटार लेसन के बारे में क्या होगा?)

दिए गए वाक्यों में “What about…” का प्रयोग नकारात्मक दृष्टिकोण या संभावित समस्या को दर्शाने के लिए किया गया है। After “What about…” we use noun.

Read More

किसी जगह को describe करने वाले शब्द सीखें


Bustling - हलचल भरा
Crowded - भीड़-भाड़ भरा
Lively - जीवंत
Picturesque - मनोहर
Quaint - अनोखा
Remote - दूरस्थ
Secluded - सुनसान
Seedy - अस्त व्यस्त
Shabby - जर्जर
Sleepy - शांत
Touristy - पर्यटकों को आकर्षित करने वाला
Unspoilt -अक्षत

Read More

Avoid Redundancy in English


BLEND TOGETHER - Blend शब्द का अर्थ ही दो चीज़ों को मिलाकर उनका मिश्रण बनाना होता है इसलिए यहाँ ‘together का use करना अनावश्यक है।

FREE GIFT - गिफ्ट हमेशा free ही होते हैं, अगर वे free नहीं, तो gift नही

PIN NUMBER - PIN एक है जिसका full form है: Postal Index Number
जब full form में number शब्द मौजूद है तो abbreviation - PIN के साथ number कहना redundant यानि अनावश्यक है और गलत भी।

SINGLE UNIT - Single का अर्थ है 'एक' और Unit का अर्थ होता है 'इकाई' - hence, both are synonyms, यानि दोनों ही शब्दों का मतलब almost same है इसलिए इनका एक साथ use करना redundancy कहलाएगा।

TINY BIT - ये दोनों शब्द भी synonyms हैं।

FALSE PRETENCE - False pretence का मतलब है ‘झूठा दिखावा’
As we know, दिखावा हमेशा झूठा ही होता है इसलिए यहाँ का करना ज़रूरी नहीं है, और अनावश्यक भी।

REPAY BACK-  हमें या तो ‘pay back’  या फिर केवल ‘repay’ का प्रयोग करना चाहिए; repay back is redundant .

Click to read our new blogs: 

Redundancy in English: Understand and Avoid
Sometime, Some time and Sometimes – Confusing Words

Read More

Quote Of The Week


Never leave that till tomorrow which you can do today.
(कल तक उस काम को कभी न छोड़ें जो आप आज कर सकते हैं।)

- Benjamin फ्रेंक्लिन (बेंजामिन फ्रेंक्लिन)

Read More
Showing 2196 to 2200 of 3103 (621 Pages)

Advertisements