HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Idioms and Phrases For Annoying People - 2


PUT/GET SOMEONE’S BACK UP
Meaning: किसी को परेशान कर उन्हें बेहद गुस्सा दिलाने का कारण बन जाना
• Her arrogance really gets/puts my back up. (उसके अहंकार से मुझे बेहद चिड़चिड़ाहट होती है।)

GET TO SOMEONE
Meaning: लगातार हो रही annoyance के कारण झुंझलाहट हो जाना
• Lately, she’s been criticizing me a lot and it’s starting to get to me.(पिछले कुछ वक़्त से वह मेरी बहुत आलोचना कर रही है और अब मुझे इस बात से झुंझलाहट होने लगी है।)

DRIVE UP THE WALL
Meaning: इस हद तक किसी को तंग कर देना कि वह बेहद गुस्से में आ जाए
• Her incessant interference in my work drives me up the wall. (उसका लगातार मेरे काम में हस्तक्षेप करना मझे बहुत ही तंग कर देता है।)

DRIVE SOMEONE NUTS/CRAZY
Meaning: किसी को इतना सताना या चिढ़ाना कि वह पागल हो जाए
• This noise is driving me crazy/nuts. (यह शोर मुझे पागल कर रहा है।)

Read More

Idioms and Phrases For Annoying People - 1


कभी अपने actions से या कभी अपने शब्दों से, कभी जानबूझ कर या कभी अनजाने में, हम अभी एक दूरसे को किसी न किसी तरह annoy कर देते हैं।
आज हम सीखते हैं कुछ ऐसे idioms और phrases जिनका use आप तरह-तरह की annoying situations में कर सकते हैं।

RUFFLE THE FEATHERS
Meaning: जानबूझ कर या अनजाने में किसी दूसरे को upset, irritate या annoy कर देना
• He ruffled some feathers with his idea to cut his employee’s salaries.(वेतन में कटौती करने का सुझाव देकर उसने अपने कर्मचारियों को परेशान कर दिया।)

CHEESE SOMEONE OFF
Meaning: किसी को अपनी annoying habits से frustrate कर देना
• Her lagging attitude towards work really cheeses me off! (काम के प्रति उसका सुस्त रवैया मुझे बहुत निराश करता है।)

GET UNDER SOMEONE’S SKIN
Meaning: किसी को इस हद तक परेशान का देना की उसे आपसे चिड़ हो जाए
• I can’t stand being around her, everything she does just gets under my skin. (मैं उसके आस-पास होना बर्दाश नहीं कर सकती, वह जो कुछ भी करती है, मुझे उससे चीड़ हो जाती है।)

RUB SOMEONE THE WRONG WAY
Meaning: किसी के साथ गलत तरीके से पेशआना जिससे वह खीज जाए
• Her blunt way of speaking always rub people the wrong way. (उसका मुंहफट अंदाज अक्सर लोगों को खिजा देता है।)

 

Read More

Adjectives to Describe People-1


adaptable (अडैप्टबल)
अनुकूलनशील (capable of fitting a particular situation or use)

adventurous (अड्वेन्चरस)
साहसिक (willing to undertake new and daring enterprises)

affectionate (अफेक्शनिट)
स्नेहमय (having or displaying warmth or affection)

amiable (ऐमीअबल)
मधुरस्वभाव (diffusing warmth and friendliness)

compassionate (कम्पैशनेट)
दयावान (showing or having sympathy for another's suffering)

courageous (करेजस)
निडर (able to face and deal with danger or fear without flinching)

courteous (कर्टीअस)
विनम्र (characterized by politeness and gracious good manners)

 

Read More

English expressions related to LOVE


To fall head over heels in love ⇒ प्यार मे पूरी तरह पागल होना
To be smitten with someone ⇒ किसी की तरफ गहरा आकर्षण होना
To fancy someone ⇒ किसी को पसंद करना
The puppy love ⇒ किशोरावस्था में होने वाला आकर्षण
To get hitched ⇒ शादी करना
Relationship on the rocks ⇒ रिश्ते में तनाव होना
A love rat ⇒ रिश्ते में धोखा देने वाला व्यक्ति
No love lost between (two people) ⇒ दो लोगों के बीच स्नेह की भावना न होना
The cupboard love ⇒ मतलब के लिए प्यार जताना

 

Read More

Other words for LOVE


FOND OF - किसी चीज़ का शैकीन होना
• I am fond of reading. (मुझे पढ़ने का शौक है।)

ENDEARMENT - ममता व लाड़ प्यार
• His words were full of endearment. (उनके शब्द ममता व लाड़ प्यार से परिपूर्ण थे।)

CHERISH - अच्छा लगना
• I cherish our friendly relation. (मुझे हमारा दोस्ताना संबंध बहुत अच्छा लगता है।)

AFFECTION - स्नेह भाव से भरपूर प्रेम
• She has a lot of affection towards animals. (उसे जानवरों के प्रति बहुत ज़्यादा स्नेह है।)

INFATUATION - किसी से होने वाला प्रबल मगर बहुत कम समय तक रहने वाला आकर्षण
• He has developed an infatuation towards that girl. (वह उस लड़की की तरफ बेहद आकर्षित हो गया है।)

Read More
Showing 2271 to 2275 of 3103 (621 Pages)

Advertisements