HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

History behind the name of the month May


मई शब्द की उत्पति पौधो के वर्धन की देवी ‘’मायया’’ के नाम पर हुई। मई जूलियन और ग्रेगोरियन कैलेंडर में पांचवा महीना है और इसमें 31 दिन होते हैं। दक्षिणी गोलार्ध में मई पतझड़ और उत्तरी गोलार्ध में इसके विपरीत वसंत का मौसम होता है। ग्रीक देवी माइया को रोमन युग की प्रजनन देवी Bona Dea के साथ भी नामित किया जाता था जिनका त्योहार मई महीने में आयोजित किया गया था।

दुनिया के लगभग सभी देश 1 मई को मई दिवस या श्रमिक दिवस (Labour’s Day) के रूप में बनाते हैं।

Read More

Quote of the week


Mistakes are always forgivable, if one has the courage to admit them.

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।

- Bruce Lee  (ब्रूस ली)

 

Dear HinKhoj Users, If you love us then like us on Facebook and be connected.

Read More

Know about ग्रीन कोरिडोर (Green corridor)


Green corridor का प्रयोग अभी के सन्दर्भ में medical emergency के लिए किया जाता है जैसे कि किसी मरीज को तत्काल medical सहायता उपलब्ध करवानी हो या किसी संवेदनशील अंग जैसे कि – heart या liver को एक से दूसरी जगह में कम समय में पहुँचाना हो । Green corridor असल में अस्पताल प्रबंधन और ट्रैफिक पुलिस के आपसी सहयोग से अस्थायी रूप से तैयार किया जाना वाला एक route होता है जिसमे कुछ देर के लिए निर्धारित मार्ग पर यातायात रोक दिया जाता है या अनियमित कर दिया जाता है ताकि pilot vehicle या एम्बुलेंस को एक से दूसरी जगह जाने के लिए कम से कम समय लगे।

28 April को ही दिल्ली, गुडगाँव और इंदौर में इस तरह के तीन Green corridor बनाए गए जिसके द्वारा मृत घोषित किए गए 18 वर्षीय दीपक धकेता के अंगों को जरूरत मंद लोगों तक समय रहते पहुंचाया गया और 4 लोगों की जान बचा ली गई। Green corridor की मदद से ही ,IGI से ambulance ने गुडगाँव के मेदांता हॉस्पिटल तक का 18 km का सफर महज 16 मिनट में तय कर लिया।

Read More

रोगों की सूची


थकान → Fatigue

टी. बी. → Tuberculosis

मोतियाबिंद → Cataract

जुकाम → Common Cold

गले में खराश → Sore Throat

उच्च रक्तचाप → High Blood Pressure

दांत का दर्द → Toothache

डेंगू → Dengue

पीलिया → Jaundice

मुंह के छाले → Mouth Ulcer

Read More

Antonyms


Drunk (नशे में) – Sober (शांत)

Expand (विस्तार) – Contract (सिकुड़ना)

Freeze (जमा देना) - Boil (उबलना)

Full (पूरा) – Empty (खाली)

Generous (उदार) – Stingy (कंजूस)

Giant (विशालकाय) – Dwarf (बौना)

Gloomy (उदास) – Cheerful (हंसमुख)

Guilty (दोषी) – Innocent (मासूम)

Hire (मजदूरी पर रखना) – Fire (नौकरी से बर्खास्त करना)

Include (सम्मिलित) – Exclude (असम्मिलित)

Read More
Showing 2826 to 2830 of 2984 (597 Pages)

Advertisements