HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

समय (time) से सम्बंधित idioms


Hit the big time - सफलता हासिल करना

Crack of dawn - तड़के (सूर्योदय के पहले ही क्षण)

Feast today, famine tomorrow - पर्व आज, अकाल कल (अपने अच्छे दिनों में भविष्य के मुश्किल समय के लिए कुछ बचा कर ना रखना)

For the time being - उतने समय के लिए (temporary actions)

Full of joys of spring - खुशियों और उत्साह से भरा

Here today, gone tomorrow - आज की बात करो कल को भूल जाओ

A waste of time - समय की बर्बादी

In the blink of an eye - पलक झपकते ही

Hour of need - जरूरत के समय

Like there is no tomorrow - ऐसे काम करना जैसे यह आखरी मौका हो

Now or never - अभी या कभी नहीं

Read More

Proverb


Good mind, good find. (आप भला तो जग भला)

यह संसार हमारे कार्यों (कर्मों) का प्रतिबिंब है। हम जैसा करते हैं, उसी तरह के व्यवहार की उम्मीद हम दूसरों से कर सकते हैं। अगर दूसरों के प्रति अच्छे हैं तो सामने वाला व्यक्ति भी हमारे साथ अच्छा रखेगा। परन्तु यदि हम दूसरों से कठोरता से बात करते हैं, उनके प्रति क्रूर हैं और उनके साथ हमारा व्यवहार बुरा है तो उनका व्यवहार भी हमारे साथ ऐसा ही होगा। अगर हम अपनी सोच अच्छी रखें तो हम दूसरों को बदल सकते हैं।

दुनियाँ में ऐसे भी लोग है जो सिर्फ अपने लिए जीते हैं। दूसरों के प्रति उनकी कोई भावनाएं नहीं होती। इसलिए दूसरे भी उनके लिए कोई भावना नहीं रखते। मदर टेरेसा ने अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में गुजारा। यही कारण है कि आज भी उन्हें सब कोई उनके श्रद्धापूर्वक याद करता है।  

स्वार्थी लोग, दूसरों के द्वारा घृणास्पद रहते हैं, जबकि निस्वार्थ व्यक्ति को दुनिया में सम्मानित किया जाता है। इसलिए निस्वार्थ और दयालु बनें क्योंकि 'जो खुद अच्छा है उसके लिए सब अच्छा है।'

Read More

Names of trees in English -2


देवदार → Fir

अंगूर की बेल → Grape vine

जूट, सन, पटसन → Jute

नीम → Neem

बलूत → Oak

चीड़ → Pine

अशोक → Polyalthia

चन्दन → Sandal

शीशम → Sheesham

सागौन, सागवान → Teak

Read More

Names of trees in English -1


बबूल, कीकर → Acacia  

बांस → Bamboo

बरगद, वट → Banyan

नागफनी → Cactus

बेंत, सरकंडा → Cane

देवदार → Cedar

शंकुवृक्ष, कोनिफर → Conifer

लता, बेल → Creeper

सनौबर → Cypress

आबनूस → Ebony

Read More

Quote of the week


Never think there is anything impossible for the soul. It is the greatest heresy to think so. If there is sin, this is the only sin; to say that you are weak, or others are weak.

(कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।)

- Swami Vivekananda

Read More
Showing 3036 to 3040 of 3241 (649 Pages)

Advertisements