HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

SIR MEANING - NEAR BY WORDS

Sir    
सिर (sir)= HEAD ( Noun )
हिन्दी उदाहरण : उसकी "head" पर चोट लगी है.
English usage : he stuck his head out the window
id='action_msg_1910'>
सिर (sir)= NUT ( Verb )
id='action_msg_22069'>
सिर (sir)= PATE ( Noun )
id='action_msg_67934'>
सिर (sir)= CROWN ( Noun )
English usage : the colonies revolted against the Crown
id='action_msg_73692'>
सिर (sir)= NODDLE ( noun )
हिन्दी उदाहरण : दुल्हन ने शरमा कर सिर नीचे कर लिया|
id='action_msg_1164053'>
सिर (sir)= CAPITIS ( noun )
id='action_msg_1232137'>
सिर (sir)= COCONUT ( noun )
id='action_msg_1236310'>
सिर (sir)= NIDDLE ( Intransitive verb )
id='action_msg_1268451'>
सिर (sir)= COSTARD ( Noun )
id='action_msg_1279763'>
सिर (sir)= CEPHALON ( other )
id='action_msg_2822583'>
सिरा (sira)= TOP ( Noun )
English usage : the mower cuts off the tops of the grass
id='action_msg_23404'>
सिरा (sira)= NOSE ( Noun )
English usage : he has a cold in the nose
id='action_msg_36232'>
सिरा (sira)= END ( Noun )
English usage : the end of the pier
id='action_msg_29383'>
सिरा (sira)= EXTREME ( Noun )
English usage : We have to go to the extreme edge of town to find him.
id='action_msg_65553'>
सिरा (sira)= EDGE ( Noun )
English usage : he rounded the edges of the box
id='action_msg_152179'>
सिरा (sira)= EAR ( Noun )
English usage : he had a keen ear
id='action_msg_29554'>
सिरा (sira)= EXTREMITY ( Noun )
English usage : it is important to keep the extremities warm
id='action_msg_14904'>
सिरा (sira)= SIDE ( Noun )
English usage : they always sat on the right side of the church
id='action_msg_140261'>
सिरस = CIRROUS ( other )
id='action_msg_2828046'>
सिरस = CIRRUS ( other )
id='action_msg_2828048'>
सिरा (sira)= APEX ( noun )
id='action_msg_2706387'>
सिरा (sira)= AIGUILLE ( other )
id='action_msg_2740257'>
सिरका (siraka)= VINEGAR ( Noun )
English usage : Add vinegar to the chips
id='action_msg_39474'>
सिर्फ़ (sirf )= ONLY ( Adverb )
English usage : He arrived only to find his wife dead.
id='action_msg_663805'>
सिरका (siraka)= ACETUM ( Noun )
id='action_msg_115862'>
सिरके (sirake)= VINAIGRETTE ( noun )
हिन्दी उदाहरण : सिरके का इस्‍तमाल सफाई करने में होता है|
id='action_msg_1138910'>
सिरका (siraka)= ACETATE ( noun )
id='action_msg_1224016'>
सिरका (siraka)= ALEGAR ( Noun )
id='action_msg_1259892'>
सिरिल (siril)= CYRIL ( other )
id='action_msg_2776373'>
सिरेट (sireT)= SIRET ( other )
id='action_msg_2992825'>
सिरेन (siren)= CYRENE ( other )
id='action_msg_2838113'>
सिर बट (sir baT)= HEAD-BUTT ( other )
id='action_msg_2887571'>
सिर्का (sirka)= FERMENTATION ( Noun )
id='action_msg_8046'>
सिर्फ़ (sirpha)= STRICTLY ( Adverb )
English usage : we talked strictly business
id='action_msg_27293'>
सिर्फ़ (sirpha)= BUT ( Adverb )
id='action_msg_68334'>
सिरिंज (sirinaj)= SYRINGE ( Noun )
id='action_msg_77854'>
सिरबंध (sirabanadh)= HEAD BAND ( Noun )
हिन्दी उदाहरण : दुल्हे के साफे पर"head band"बाँधते हैं.
id='action_msg_163100'>

Definition of Sir

  • पुं० [सं० शिरस्] १. मनुष्यों, जीव-जन्तुओं आदि के शरीर में गरदन से आगे या ऊपर का वह गोलाकार भाग जिसमें आँख, कान नाक, मुँह आदि अंग होते हैं, और जिसके अंदर मस्तिष्क रहता है। कपाल। खोपड़ी। (हेड) विशेष—कुछ अवस्थाओं में यह प्राणियों की जान या प्राण का सूचक होता है। और कुछ अवस्थाओं में व्यक्तियों की प्रतिष्ठा या सम्मान का सूचक होता है। मुहा—(किसी को) सिर आँखों पर बैठाना=बहुत आदर सत्कार करना। बहुत आवभगत करना। (किसी की आज्ञा, कथन आदि) सिर-आँखों पर होना=सहर्ष मान्य या स्वीकृत होना। शिरोधार्य होना। जैसे—आपकी आज्ञा सिर आँखों पर है। सिर उठाकर चलना=अभिमानपूर्वक, अथवा अपनी प्रतिष्ठा या मर्यादा के भाव से युक्त होकर चलना। सिर उठाना= (क) किसी के विरोध में खड़े होना। जैसे—प्रजा का राजा के विरुद्ध सिर उठाना। (ख) सिर और मुँह ऊपर करके किसी की ओर प्रतिष्ठा, प्रयत्न या साहसपूर्वक देखना। जैसे—अब वह तुम्हारे सामने सिर नही उठा सकता। सिर उठाने की फुर्सत न होना=कार्य में बहुत अधिक व्यस्त होने के कारण इधर-उधर की बातों के लिये नाम को भी अवकाश न होना। (किसी का) सिर उतारना=सिर काट कर हत्या करना। सिर ऊँचा करना=दे० ऊपर ‘सिर उठाना’। सिर ऊँचा होना=आदर, प्रतिष्ठा या सम्मान में वृद्धि होना। (स्त्रियों का) सिर करना=बाल सँवारना। चोटी गूँथना। सिर काढ़ना=दे० ‘नीचे सिर निकालना’। सिर का बोझ उतारना=दे० नीचे ‘सिर से बोझ उतारना’। (किसी के पास) सिर के बल जाना=बहुत ही आदर, प्रेम या श्रद्धा से युक्त होकर और सब प्रकार के कष्ट सहकर जाना। सिर खपाना=ऐसा काम या बात करना जिससे कोई लाभ न हो और व्यर्थ मस्तिष्क थक जाय। माथापच्ची करना। (किसी का) सिर खाना=व्यर्थ की बातें करके किसी को तंग या परेशान करना। सिर खाली करना=दे० ऊपर ‘सिर खपाना’। (किसी का) सिर खुजलाना=ऐसा उपद्रव या शरारत करना कि उसके लिये यथेष्ट दंड मिल सके। शामत आना। जैसा—तुम्हारी इन चालों से तो ऐसा जान पड़ता है कि तुम्हारा सिर खुजला रहा है, अर्थात तुम मार खाना चाहते हो। सिर गूँथना= (क) सिर के बाल बाँधने के लिये कंघी-चोटी करना। (ख) कलियों, फूलों आदि के सिर अलंकृत करना। सिर घुटवाना=दें० नीचे ‘सिर मुँडवाना’। सिर घूमना=सिर में चक्कर आना। (ख) कोई विकट स्थिति सामने आने पर बुद्धि चकराना। जैसा—उन लोगों की मार पीट देखकर तो मेरा सिर घूमने लगा। सिर चकराना=सिर घूमना। (किसी के) सिर चढ़कर मरना= (किसी को) सिर चढ़ाना। किसी के ऊपर जान देना। (किसी के आगे अपना) सिर चढ़ाना=किसी देवी या देवता के सामने अपना सिर काटकर गिराना। आप ही अपना बलिदान करना। (किसी को) सिर चढ़ाना= किसी की छोटी-मोटी बातों की उपेक्षा करते हुए उसे बहुत उद्दंड या गुस्ताख बना देना। (कोई चीज अपने) सिर चढ़ाना=आदरपूर्वक या पूज्य भाव से ग्रहण करना। शिरोधार्य करना। सिर जाना=मृत्यु हो जाना। उदा०—सर (सिर) जाता है, सर (सिर) से तेरी उल्फत नहीं जाती।—कोई शायर। (किसी के साथ) सिर जोड़कर बैठना=बहुत ही पास सटकर या हिल-मिलकर बैठना। सिर जोड़ना=किसी काम या बात के लिये कुछ लोगों को इकठठा करना। सिर झाड़ना=सिर के बालों में कंघी करना। (किसी का) सिर झुकाना=किसी को इस प्रकार परास्त करना कि वह नत मस्तक होने के लिए विवश हो जाय। (किसी के आगे) सिर झुकाना= (क) नम्रतापूर्वक सिर नीचे करना। नतमस्तक होना। (ख) लज्जा आदि के कारण सिर नीचे करना। (किसी के) सिर डालना=किसी प्रकार का उत्तरदायित्व या भार किसी को देना या किसी पर रखना। सिर ढारना=प्रसन्न होकर सिर हिलाना या झूमना। उदा०—मुरली की धुनि सुनि समर वधू सिर ढोरैं।—सूरदास मदन मोहन। (किसी का) सिर तोड़ना=अभिमान, उद्दंडता, शक्ति आदि नष्ट करना। जैसा—यदि वे मुझसे मुकदमेबाजी करेंगे तो मैं उनका सिर तोड़ दूँगा। (किसी काम, बात या व्यक्ति के लिए) सिर देना=प्राण निछावर करना। जान देना। (किसी के) सिर धरना=किसी के सिर मढ़ना या रखना। (कोई चीज या बात) सिर धरना=आदरपूर्वक या पूज्यभाव से ग्रहण करना। शिरोधार्य करना। सिर धुनना=पश्चात्ताप या शोक के कारण बहुत अधिक दुःख प्रकट करना। (अपना) सिर नंगा करना=सिर के बाल खोल कर इधर-उधर बिखेरना (किसी का) सिर नंगा करना=अपमानित या बेइज्जत करना। सिर नवाना= दे० ऊपर ‘सिर झुकाना’। सिर निकालना=दबी हुई, शांत या साधारण स्थिति से बाहर निकालने का प्रयत्न करना। सिर नीचा होना= (क) अप्रतिष्ठा होना। इज्जत बिगड़ना। मान भंग होना। (ख) पराजय या हार होना। (ग) खेद, लज्जा आदि का अनुभव होना। सिर पचाना=दे० ऊपर ‘सिर खपाना’। सिर पटकना=बहुत कुछ विवश होते हुए भी किसी काम के लिए निरंतर परिश्रम और प्रयत्न करते रहना। सिर पड़ना=दे० नीचे ‘सिर पर पड़ना’। (भूत, प्रेत, देवी, देवता आदि का) सिर पर आना= किसी व्यक्ति का भूत-प्रेत आदि के आवेश या वश में होना। भूत-प्रेत, देवी-देवता आदि के आवेश से प्रभावित होना। (कोई अवसर) सिर पर आना=बहुत ही पास आ जाना। जैसे—बरसात (या होली) सिर पर आ गई है। (कोई कष्टदायक अवसर या बात) सिर पर आना या आ पड़ना=बहुत ही पास या बिल्कुल सामने आ जाना। जैसे—कोई आफत या संकट सिर पर आना या आ पड़ना। (कुछ) सिर पर उठा लेना=इतना अधिक उपद्रव करना या हल्ला मचाना कि आस पास के लोग ऊब या घबरा जाएँ। जैसे—तुमने जरा-सी बात पर सारा घर सिर पर उठा लिया। सिर पर काल चढ़ना=मृत्यु या विनाश का समय बहुत पास आना। (किसी के सिर पर) खून चढ़ना या सवार होना= (क) इतना अधिक आवेश या क्रोध चढ़ना कि मानो किसी के प्राण ले लेगें। (ख) हत्याकारी का अपने अपराध की भीषणता के विचार से आपे में न रह जाना या सुध-बुध खो बैठना। (अपने) सिर पर खेलना=ऐसा काम करना जिसमें जान तक जा सकती हो। जान जोखिम में डालना। (किसी बात का) सिर पर चढ़कर बोलना=प्रत्यक्ष रूप से सामने आकर अपना अस्तित्व प्रकट करना। जैसे—जादू वह जो सिर पर चढ़कर बोले। (किसी के) सिर पर पड़ना= (क) उत्तरदायित्व या भार आकर पड़ना। जैसे—जिसके सिर पर पड़ेगी वह आप ही सँभालेगा। (ख) कष्ट, संकट आदि घटित होना। गुजरना। जैसे—सारी आफत तो उसी के सिर पड़ी है। (अपने) सिर पर पाँव रखकर भागना=बहुत जल्दी या तेजी से भाग जाना। जैसे—सिपाही की आवाज सुनते ही चोर सिर पर पाँव रखकर भागा। (किसी के) सिर पर बीतना=कष्ट, संकट आदि घटित होना। जैसे—जिसके सिर पर बीतती है, वही जानता है। (कोई चीज या बात) सिर पर रखना=आदरपूर्वक ग्रहण करना। शिरोधार्य करना। सिर पर लेना=अपने ऊपर उत्तरदायित्व या जिम्मेदारी लेना। जैसे—झगड़े या बदनामी की बात अपने सिर पर लेना। सिर पर शैतान चढ़ना=क्रोध, भय आदि के कारण विवेक नष्ट होना। जैसा—सिर पे शैतान के एक और भी शैतान चढ़ा।—कोई शायर। सिर पर सींग जमना=ऐसी स्थिति में आना कि औरों से व्यर्थ लड़ाई-झगड़ा करने को जी चाहे। सिर पर सींग होना=कोई विशेषता होना। (परिहास और व्यंग्य) जैसे—क्या तुम्हारे सिर सींग है जो तुम्हारी हर बात मान ली जाय। सिर पर सेहरा होना=किसी प्रकार की विशेषता होना। (व्यंग्य) जैसा—क्या तुम्हारे सिर पर सेहरा है जो सब चीजें तुम्ही को दे दी जाँय। (किसी काम या बात का किसी के) सिर पर सेहरा होना=किसी कार्य का श्रेय प्राप्त होना। वाहवाही मिलना। जैसे—इस काम का सेहरा तुम्हारे सिर पर ही रहा। (किसी के) सिर पर हाथ फेरना=किसी अनाथ या पीड़ित को अपनी रक्षा में लेकर उसका समर्थक या सहायक बनना। (किसी का किसी के) सिर पर होना=पोषक, समर्थक या संरक्षक का वर्तमान होना।—जैसा—उसके सिर पर कोई होता तो यह नौबत न आती। (कोई बात) सिर पर होना= (क) सामने या समक्ष होना। बहुत पास होना। (ख) थोड़े ही समय में घटित होने की आशा या संभावना होना। जैसा—होली सिर पर है, कपड़े जल्दी बनवा लो। सिर फिरना या फिर जाना=बुद्धि या मस्तिष्क का ठिकाने न रहना। पागलपन के लक्षण प्रकट होना। जैसे—तुम्हारी इन बातों से तो ऐसा जान पड़ता है कि तुम्हारा सिर फिर गया। (किसी से) सिर फोड़ना=व्यर्थ का प्रयत्न या बकवाद करना। जैसे—तुम तो किसी की बात मानोगे नहीं तुमसे कौन सिर फोड़े। सिर बाँधना=सिर के बाल बाँधना या कंघी चोटी करना। (किसी का) सिर बाँधना=सिर पर आक्रमण या वार करना। (पटेबाज) (घोड़े का) सिर बाँधना=लगाम इस प्रकार खीँचें या पकड़े रहना कि चलने के समय घोड़े का सिर सीधा या सामने रहे। (सवार) सिर बेचना=सेना की नौकरी में नाम लिखवाना। सिर भारी होना=सिर में पीड़ा होना या थकावट जान पड़ना। (रोगी होने के पूर्व लक्षण) सिर भन्नाना=दे० ऊपर ‘सिर घूमना’। (कोई काम या बात किसी के) सिर मढ़ना= (क) कोई काम या बात जबरदस्ती किसी के जिम्मे लगाना। (ख) किसी को किसी अपराध या दोष के लिए उत्तरदायी ठहराना या बनाना। (कोई काम या बात) सिर मानकर करना=आज्ञा के रूप में मानकर कोई काम करना। उदा०—सहज सुहृद् गुरु, स्वामी सिख, जो न करई सिर मानि।—तुलसी। (किसी से) सिर मारना=दे० ऊपर ‘सिर खपाना’। (कोई चीज किसी के) सिर मारना=बहुत ही उपेक्षापूर्वक कोई चीज किसी को देना या लौटाना। जैसे—तुम यह किताब लेकर क्या करोगे ? जिसकी है उनके सिर मारो। सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना=प्रारंभ में ही कार्य बिगड़ना। कार्यारंभ होते ही विघ्न पड़ना। सिर मुँड़ाना= (क) सिर के बाल मुँड़वाकर त्यागी या साधु बनना। (ख) अपने पास का धन गवाँ डालना। (किसी का) सिर रंगना=लाठी आदि से प्रहार करके सिर लहू-लुहान करना। (किसी के) सिर रखना=दे० ऊपर (किसी के) सिर मढ़ना। सिर रहना= (क) मान रहना। प्रतिष्ठा बनी रहना। (ख) जीवन या प्राण रहना। जैसा—सिर रहते मैं कभी यह काम न होने दूँगा। (किसी काम या बात के) सिर रहना=इस बात का बराबर ध्यान रखना कि कोई काम किस प्रकार हो रहा है। (किसी का किसी व्यक्ति के) सिर रहना=किसी के अतिथि, आश्रित या भार बनकर रहना। जैसे—वहाँ जायँगे तो किसी दोस्त (या ससुराल) के सिर रहेगें। (अपराध या दोष किसी के) सिर लगाना=अपराधी या दोषी ठहराना या बताना। उदा—तुम तो दोष लगावनि कौं सिर बैठे देखत तेरें।—सूर। सिर सफेद होना=सिर के बाल पकना। (वृद्धावस्था का लक्षण) (किसी का) सिर सहलाना=किसी को प्रसन्न करने के लिए उसका आदर सत्कार करना। सिर सूँघना=छोटो पर अपना प्रेम दिखाते हुए उनका सिर सूँघने की क्रिया करना। उदा०—दै असीस तुम सूँघि सीस सादर बैठायो।—रत्नाकर।सिर से कफन बाँधना=जान बूझकर मरने को तैयार होना। सिर से खेल जाना=जान-बूझकर प्राण दे देना। सिर से खेलना= (क) सिर पर भूत-प्रेत आदि का आवेश होने की दशा में सिर इधर-उधर हिलाना। अभुआना। (ख) जान जोखिम में डालना। सिर से पानी गुजरना=ऐसी स्थिति में पड़ना कि कष्ट या संकट पराकाष्ठा तक पहुँच जाय और बचने की कोई आशा न रह जाय। (बाढ़ में डूबते हुए आदमी की तुलना के आधार पर) सिर से पैर तक= (क) ऊपर से नीचे तक। (ख) आदि से अंत तक। (ग) पूरी तरह से। सिर से पैर तक आग लगना=अत्यन्त क्रोध चढ़ना और दुःख होना। जैसा—उसकी बातें सुनकर मेरे तो सिर से पैर तक आग लग गई। सिर से बला टलना=व्यर्थ की झंझट या परेशानी दूर होना। सिर से बोझ उतरना= (क) उत्तदायित्व से मुक्त होने या काम पूरा हो चुकने पर निश्चित होना। (ख) झंझट या बखेड़ा दूर होना। सिर हिलाना= (क) स्वीकृति या अस्वीकृति जताने के लिए सिर को गति देना। (ख) प्रसन्नता सूचित करने के लिए सिर को गति देना। जैसे—अच्छा संगीत सुनकर सिर हिलाना। (किसी काम या बात के) सिर होना=कोई गुप्त काम या बात होने पर लक्षणों से उसे ताड़ या समझ लेना। जैसा—हमने तो सबकी आँख बचाकर उसे रुपया दिया था, पर तुम सिर हो गये (अर्थात तुमने ताड़ या समझ लिया) (किसी के) सिर होना=किसी के पीछे पड़ना। जैसे—अब तुम उन्हें छोड़कर हमारे सिर हुए हो। (दोष आदि किसी के) सिर होना=जिम्मे होना। ऊपर पड़ना। जैसे—यह सारा दोष तुम्हारे सिर है। २. ऊपर का सिरा। चोटी। वि० १. बड़ा। महान। २. उत्तम। श्रेष्ठ। ३. अच्छा। बढ़िया। अव्य० १. के ऊपर। पर। २. ठीक अवसर पर। जैसे—सब काम समय सिर होते हैं। उदा०—कही समय सिर भगत गति।—तुलसी। ३. आधार या आश्रय पर। जैसे—(क) वह बहाने सिर वहाँ से उठकर चला गया अर्थात बहाना बनाकर चला गया। (ख) मैं तो वहाँ काम सिर गया था; अर्थात काम होने के कारण चला गया था।(यह शब्द केवल पद्य में प्रयुक्त हुआ है

  • [Source: Pustak.org]

HinKhoj Hindi English Dictionary: Sir ( Sir )


Meaning of Sir (Sir) in English, What is the meaning of Sir in English Dictionary. Pronunciation, synonyms, antonyms, sentence usage and definition of Sir . Sir meaning, pronunciation, definition, synonyms and antonyms in English. Sir (Sir) ka angrezi mein matalab arth aur proyog

Tags for the word Sir: English meaning of Sir , Sir meaning in english, spoken pronunciation of Sir, define Sir, examples for Sir

Browse HinKhoj Hindi-English Dictionary by words


Browse by English Alphabets

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z 

Browse by Hindi Varnamala

                                         

Advertisements