HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

वाक्यांशों को अंग्रेज़ी में सीखें


बुरी आदतें शुरू में ही रोक देनी चाहिए। → Bad habits should be nipped in the bud.

मुझे इस बात का पता लग गया।→ I got wind of this matter.

ख्याली पुलाव पकाने से क्या फायदा? → Building castles in the air won’t help.

वह बाल बाल बचा।→ He had a narrow escape.

हमें इतनी छोटी छोटी बातों पर आपे से बाहर नहीं होना चाहिये।→ We should not lose our temper over trifles.

उसने जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखें हैं।→ He has seen many ups and downs in his life.

वह किसी भी तरह सबसे ऊँचे पद पर पहुंचना चाहता है।→ He wants to reach the top by hook or by crook.

उसकी मृत्यु बिलकुल निकट है।→ His days are numbered.

Next article >>Collective nouns

Advertisements