HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

जानिए रोजाना कितनी गलत अंग्रेजी बोलते हैं हम…- 4


I like very much ice cream.

सामान्यतः हम “very much” को verb (like) और object (ice cream) के बीच नहीं लग्गते। सही वाक्य होगा - I like ice cream very much. सामान्य बोल चाल की भाषा में “I like ice cream a lot” या “I really like ice cream.” भी सही है।

Anuj gave to Meera the keys.

यहाँ पर भी “give” का प्रयॊग दो objects (indirect object - Meera और direct object - the keys) के बीच में नहीं होता। give के बाद 'to' का प्रयॊग भी असामान्य है। इस वाक्य को दो तरह से बोल सकते हैं - "Anuj gave Meera the keys." or " Anuj gave the keys to Meera."

She asked me where do I work.

यह वाक्य reported speech में हैं।  जब इस तरह के वाक्यों में प्रश्न पूछते हैं तो प्रश्न में auxiliary verb (do/does/did) का प्रयोग नहीं करते।अतः सही वाक्य होगा - “She asked me where I work.”

He left without say goodbye.

conjunctions और prepositions जैसे after, before, since, when, while, without, instead of, and in spite of के बाद verb की -ing form का प्रयॊग किया जाता है।  इसलिए सही वाक्य होगा "He left without saying goodbye.

I need to finish this project until Wednesday.

until का प्रयॊग उस परिस्थिति  को बताने के लिए होता है जो किसी certain moment तक चालू रहें।  जैसे - They are in the city until December. 'by' का प्रयॊग, किसी कार्य या घटना जो कि भविष्य के समय से पहले हो जाएगा, के लिए किया जाता है। By is often used with deadlines. सही वाक्य होगा - “I need to finish this project by Wednesday.”

Next article >>Quote of the week

Advertisements