PUC के बारे में जाने PUC (Pollution Under Control) एक सर्टिफिकेट मार्क है, जो भारत में मोटर वाहनों को जारी किया जाता है। यह एक प्रमाण है जिससे यह प्रमाणित किया जाता है कि vehicles के द्वारा किया गया उत्सर्जन (emission) प्रदूषण नियंत्रण मानकों को पूरा करता है और प्रदूषण नहीं फैलता। सभी मोटर वाहनों के लिए PUC प्रमाणपत्र होना चाहिए। बिलकुल नए वाहनों के लिए यह प्रमाण पत्र वाहन की बिक्री की तारीख से 12 महीने तक वैद्य होता है। इस के बाद वाहन का नए सिरे से परीक्षण किया जाता है और नया प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।इस प्रक्रिया को निश्चित समय बाद फिर दोहराया जाता है।