HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Adjective of Quantity


ऐसे शब्द जो संज्ञा के मात्रा के बारे मे जानकारी दे, उसे Adjective of Quantity कहते हैं।
इस तरह के शब्द समान्यतः “how much?” (कितने) का answer देते हैं।
Adjective of quantity का उपयोग "कितने" प्रश्न के उस उत्तर में होता है जहाँ गिनती नहीं की जा सकती।
जैसे -

I can’t believe I ate that whole cake!
(मैं विश्वास नहीं कर सकती कि मैंने पूरा केक खाया!)
(How much cake - whole)

I took some notebooks.
(मैंने कुछ नोटबुक्स ली।)
(How many notebooks - some)

We spent a few rupees for watching cinema.
(हमने कुछ रुपये सिनेमा देखने में खर्च किये।)
(How many rupees - few)

<< Previous articleAdverbs of Frequency
Next article >>Quote of the week

Advertisements