HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Autumn Vocabulary- 1


AUTUMN यानी शरद ऋतू जिसे पतझड़ या FALL भी कहा जाता है, वर्ष का बहुत ही सुहावना मौसम है जिसमें आपको तपती हुई गर्मी से निजात मिलती है और आने वाले सर्दियों का आभास होता है।
October is the month of autumn and as we welcome it, let’s learn a few words that we hear commonly during the ‘fall season’

ACORN -  शाहबलूत यानि oak tree का फल या बीज

CHESTNUT - बादाम जाति का एक पेड़ जिसमे भूरे रंग का व अखरोट जैसा फल लगता है

PUMPKIN - एक बड़ा गोलाकार, नारंगी व पीले रंग का कद्दू

RAKE - पतझड़ में गिरे सूखे पत्तों और सूखी घास को जमा करने का एक पंजे जैसा औज़ार

BALE OF HAY/ HAYSTACK - सूखी घास का ढेर

THANKSGIVING - एक पारंपरिक अमेरिकी पर्व जिसे 1621 में पिलग्रीम द्वारा मनाया जाने वाले एक फसल त्योहार का पुण्यस्मरण कर मनाया जाता है।
Thanksgiving celebrations involve having dinner with your whole family, with turkey being the traditional meal.

HALLOWEEN - Thanksgiving की तरह Halloween भी एक autumn-month celebration है जिसे 31 अक्टूबर की रात यानि ALL SAINT’S DAY की पूर्व संध्या को मनाया जाता है। Halloween वाले दिन आमतौर पर बच्चे डरावने या मनपसंद (परन्तु अजीबो-गरीब) पोशाक पहन कर घर-घर जाकर candy मांगते हैं।

Click to read our blog: 
Pronunciation Mistakes

<< Previous articleQuote of the week
Next article >>Autumn Vocabulary - 2

Advertisements