HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Beside और Besides में अंतर जानें


Besides और Beside दोनों ही ना तो Homonyms हैं और न ही Homophones, लेकिन फिर भी इनकी spellings में similarity होने के कारण अक्सर इनके बीच confusion पैदा होती है।

BESIDE   
Beside शब्द का प्रयोग किसी वस्तु की location यानी स्थान बताने के लिए किया जाता है।
As ‘NEXT TO’ =  निकट, पास, समीप, साथ, बगल में
• I always sit beside my friend in class.(मैं कक्षा में हमेशा अपने दोस्त के साथ बैठती हूँ।)

जिस तरह आप दो चीज़ों को साथ रखकर उनकी तुलना कर सकते हैं, इसी तरह वाक्य में तुलनात्मक भाव लाने के लिए भी ‘beside’ शब्द का प्रयोग किया जा सकता है।
• These problems seem petty beside ( = compared to) the profits we are going to make. (ये समस्याएं होने वाले मुनाफे के सामने बहुत छोटी लग रही हैं।)

BESIDES
Besides का प्रयोग preposition और adverb दोनों की तरह किया जा सकता है, हालांकि ज़्यादातर इसका प्रयोग adverb के रूप में ही किया जाता है।

AS AN ADVERB
BESIDES = in addition to OR to except(के अतिरिक्त/ साथ-साथ, को छोड़कर )
• Nobody came on time besides the teacher.(शिक्षक को छोड़कर कोई भी समय पर नहीं आया)

AS A PREPOSITION
BESIDES = apart from (के अलावा)
• I have no other family besides my parents.(मेरे माता-पिता के अलावा मेरा कोई अन्य परिवार नहीं है।)

Learn more from our blog: Sympathy Vs. Empathy

 

Advertisements