Either/or - इसका प्रयोग positive वाक्यों में होता है -
I want either the cheesecake or the chocolate cake. मुझे या तो चीज़केक चाहिए या चॉकलेट केक।
I will eat either carrots or peas for dinner. मैं रात के खाने के लिए गाजर या मटर खाऊंगा।
Neither/nor - इसका प्रयोग नकारात्मक वाक्यों के लिए होता है -
Naina likes neither milk nor cream cake. नैना को न तो दूध पसंद है और न ही क्रीम केक।
I want neither the cheesecake nor the chocolate cake. मुझे न तो चीज़केक चाहिए और न ही चॉकलेट केक।