HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Figure of Speech - 2


PERSONIFICATION
किसी निर्जीव वस्तु के गुण या अवगुण को इंसानी characters से relate करना या फिर निराकार गुण-अवगुण को मानवीय रूप/ आकार में पेश करके कहना ही personification कहलाता है। 

• The stars danced playfully in the sky on that moonlit night.
(उस चांदनी रात सितारें झूम कर आसमान में नृत्य कर रहे थे।)

PUN
दो words या phrases जिनके एक से ज़्यादा अर्थ हों या फिर अर्थ भिन्न हों परन्तु sound या pronunciation एक जैसा हो, उनका चतुराई व हास्यप्रद तरीके से मज़ाकिया इस्तेमाल करना ही PUN कहा जाता है।

• My bicycle needs support to stand because it’s two-tiered.
(यहाँ two-tiered शब्द का अर्थ है too-tired यानी बहुत थका हुआ होना।)

EUPHEMISM
कठोर शब्दों के स्थान पर मधुर भाषा का प्रयोग करना ही यूफमिज़म है।
Example:
• Domestic help = house servant or maid (घर में काम करने वाला नौकर)
• Couch potato = lazy person (आलसी)

UNDERSTATEMENT
किस भी बात या वस्तु का महत्त्व कम करके बताना ही understatement कहा जाता है।

• If I say that her resignation was a shock then would be an understatement; the truth is that there was a panic in the office.
(अगर मैं कहूं कि उसका इस्तीफा एक झटका था, तो यह एक understatement होगी; सच पूछो तो office में हलचल मच गयी थी।)

Use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now  

<< Previous articleFigure of Speech - 1
Next article >>Know opposites

Advertisements