HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Food for the thought


Your future does not depend on the lines of your hands, because people who do not have hands also have a future. (हाथों की लकीरों पर बराबर विश्वास नही करना चाहिए क्योंकि तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते।)

कहा गया है कि अपना भविष्य अपने हाथों में होता है। उसे किस्मत पर नहीं छोड़ा जा सकता। अच्छे भविष्य का सपना सिर्फ यह कह कर नहीं छोड़ सकते कि हमारे हाथों में ये लकीर ही नहीं है या हमारी किस्मत में ये नहीं है। क्योंकि किस्मत तो उन लोगों की भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। व्यक्ति अपनी किस्मत खुद लिखता है, अपने अच्छे या बुरे कर्मों से। हाथों की लकीरें सिर्फ हमारे अंधविश्वास को दर्शाती है।   

इसलिए कहा गया है - It is better to do your work than to be superstitious and wait for the right time.

Advertisements