HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Fruits से सम्बंधित idioms


To compare 'apples and oranges' - इसका मतलब है दो अलग-अलग चीजों की एक दूसरे से तुलना करना

The 'apple of (one’s) eye' - किसी का पसंदीदा होना या फिर किसी की आंखों का सितारा होना

The apple never falls far from the tree - इस कहावत का अर्थ है कि एक व्यक्ति लाख अलग होने के बावजूद अपने माता-पिता जैसा ही रहता है।

To be a 'bad apple' or a 'rotten apple' - खराब व्यक्ति होना  

One bad (or rotten) apple spoils the whole bunch (or barrel) - अर्थात खराब संगत सब-कुछ बिगाड़ कर रख देती है

Rotten to the core - मामला जड़ से ही खराब होना

To 'polish (one’s) apple' - किसी की चापलूसी करना

To 'upset the apple cart' - पूरे प्लान पर पानी फेर देना

 

Next article >>Proverb of the week

Advertisements