Adjective of Number (संख्यावाचक विशेषण)
Adjective of number का उपयोग "How many" (कितने) प्रश्न के उस उत्तर में होता है, जहाँ गिनती की जा सकती है।
यह बताता है कि कितने व्यक्तियों या वस्तुओं से हमारा अभिप्राय है या व्यक्ति या वस्तु किस क्रम में हैं।
संख्या की जानकारी देने वाले इस विशेषण को Adjective of Number भी कहते हैं।
There are ten students in the classroom.
(कक्षा में 10 विद्यार्थी है।)
I stood first in class.
(मैं कक्षा में प्रथम आया।)
English speaking सीखने के लिए- CLICK HERE