इन शब्दों में b का उच्चारण नहीं करते। B silent है।
bomb - बॉम
climb - क्लाइम
comb - कोम
debt - डेट
अब English सीखना हुआ आसान। आपके फ़ोन से बस एक टच की जरुरत है
Download करे Namaste English mobile app by HinKhoj
English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश
इन शब्दों में b का उच्चारण नहीं करते। B silent है।
bomb - बॉम
climb - क्लाइम
comb - कोम
debt - डेट
अब English सीखना हुआ आसान। आपके फ़ोन से बस एक टच की जरुरत है
Download करे Namaste English mobile app by HinKhoj
"Hope for the best, but prepare for the worst."
सर्वोत्तम की आशा करें, लेकिन सबसे खराब के लिए तैयार रहें।
बुरी बातें हो सकता है, तो तैयार रहो। आपका रवैया सकारात्मक हो , लेकिन आप किसी भी विपत्ति या बुरे परिणाम के लिए भी सदैव तैयार रहे ।
अगर आप अपनी इंग्लिश Improve करना चाहते है तो नमस्ते इंग्लिश App का प्रयोग करे।
Download करे Namaste English mobile app by HinKhoj
Zika वायरस रोग एडीज मच्छरों के द्वारा फैलता है।
जीका वायरस 1940 में सबसे पहले युगांडा में पाया गया था। उसके बाद यह महामारी की तरह अफ्रीका के कई हिस्सों में फैला। इसके बाद दक्षिण प्रशांत और एशिया के कुछ देशों में भी फैला। कुछ समय पहले यह लैटिन अमेरिका पहुंचा है। इस साल के शुरू में यह ब्राजील में दिखा।
इससे माइक्रोसेफली नाम की बीमारी का खतरा रहता है। माइक्रोसेफली एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। इसमें बच्चे का सिर छोटा रह जाता है और उसके दिमाग का भी पूरा विकास नहीं हो पाता। इससे बच्चों की जान को भी खतरा होता है।
जीका को पहचानना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके कोई विशेष लक्षण नहीं हैं। हल्का बुखार, त्वचा पर चकत्ते, conjunctivitis, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, बेचैनी या सिर दर्द Zika वायरस रोग के लक्षण है।
जीका वायरस का कोई इलाज नहीं है, इससे बचने का एकमात्र विकल्प इसके जोखिम को कम करना है। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी कीट नाशकों का उपयोग, पूरी बाजू के कपड़े जिससे शरीर कवर हो और खिड़कियों और दरवाजों को बंद करने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि ऐसे मच्छर रूके पानी में अपने अंडे देते हैं इसलिए पानी को इकट्ठा होने से रोकें।
अगर आप अपनी इंग्लिश Improve करना चाहते है तो नमस्ते इंग्लिश App का प्रयोग करे।
Download करे Namaste English mobile app by HinKhoj
Rich (धनी):
Synonyms (समानार्थी शब्द) : Affluent, Wealthy, Well-off, Well-to-do
Dhirubhai Ambani was a very rich man. (धीरूभाई अंबानी एक बहुत अमीर आदमी थे।)
Dhirubhai Ambani was a very wealthy man. (धीरूभाई अंबानी एक बहुत अमीर आदमी थे।)
Dhirubhai Ambani was a very affluent man. (धीरूभाई अंबानी एक बहुत ही समृद्ध आदमी थे।)
Antonyms (विलोम शब्द): Poor - दरिद्र/ गरीब
He was born in a poor family. (वह एक गरीब परिवार में पैदा हुआ था।)
मोबाइल App से English सीखे-
Download करें हमारा नया app Namaste English by हिंखोज