HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Homophones


Accent - लहजा -

He couldn't cover his rural accent. (वह अपने ग्रामीण लहजे को कवर नहीं कर सका।)

Ascent - चढ़ाई (A movement upward) -

All are proud of Santosh Yadavs ascent of Mount Everest. (सभी को संतोष यादव की माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई पर गर्व है। )

Assent - स्वीकृति देना/ सहमति  -

He gave his assent eagerly. (उसने उत्सुकता से अपनी सहमति दे दी।)

Read More

समय के साथ बदलते अर्थ


Nice (अच्छा): कुछ सदी पहले इसका अर्थ अच्छा नहीं माना जाता था और नकारात्मक गुणों के लिए इस शब्द का प्रयोग होता था। शुरुआत में इसका अर्थ ignorant (अज्ञानी) भी था।1300s से 1600 के दशक के माध्यम इसका अर्थ foolish, silly या ignorant (अज्ञानी) था।

14 वीं सदी में इस शब्द का प्रयोग bad qualities (बुरे गुण) जैसे extravagance (अपव्यय), cowardice (कायरता) और sloth (आलस) के लिए होने लगा।मध्य युग में यह shyness (शर्म) और reserve के अर्थ में प्रयोग हुआ।

18 वीं सदी में इसका प्रयोग सकारात्मक अर्थ में होने लगा जैसा कि आज हम देखते है।आज के सन्दर्भ में तारीफ करने के लिए nice का प्रयोग होता है जिसका अर्थ है "अच्छा), अन्य अर्थों को अब दरकिनार कर दिया गया है।

Read More

Phrases and its origin


To break the ice - चुप्पी तोड़ना

मुहावरा 'break the ice' का अर्थ  किसी के तनाव को कम कर के उसे आगे ले जाना या उस से वार्तालाप शुरू करना है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस idiom का प्रयोग पहली बार कब हुआ परन्तु 16 वीं सदी में इसका इस्तेमाल किया गया था। यह idiom 1978 में Samuel Butler के द्वारा द्वारा लिखित एक कविता में पाया गया था।It is not clear how it acquired its present day meaning though the ice-breaker ships introduced in the 1800s are sometimes connected to its meaning. To break the ice would be to allow boats to pass, marking the beginning of the season's activity after the winter freeze. In this way, this expression has been connected to the start of enterprise for about 400 years.इस तरह, इस idiom को लगभग 400 वर्ष पहले के व्यापार से जोड़ा गया है।

eg.

We need to break the ice between the workers and the officers. (हमें कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच की चुप्पी को तोड़ने की जरूरत है।)

 

मोबाइल से English सीखे - Download करे Namaste English mobile app by HinKhoj

Read More

A new update is available


Dear HinKhoj Users

A new update is available on play store with some more features and improvement:-

--  New Material UI

--  Bug fixed

Please update Hinkhoj dictionary app with latest version, click on http://dict.hinkhoj.com/install-app.php

Thanks
Team HinKhoj

Read More

शब्द एक अर्थ अनेक


accent -

लहज़ा

He couldn't cover his rural accent. (वह अपने ग्रामीण लहजे को कवर नहीं कर सका।)

बोलने या उच्चारण के एक तरीके जो इस क्षेत्र में एक से प्रभावित रहता है या पले

Peehu has a British accent. (पीहू का ब्रिटिश उच्चारण है।)

एक उच्चारण को जोर दे कर बोलना  

In Farsi, you accent the last syllable of each word.  (फारसी में, आप प्रत्येक शब्द के अंतिम अक्षर पर जोर देते है।)

मौखिक अभिव्यक्ति के विशिष्ट तरीके

He couldn't suppress his contemptuous accent. (वह अपने तिरस्कारपूर्ण लहजे को दबा नहीं सका।)

 

अगर आप अपनी इंग्लिश Improve करना चाहते है तो नमस्ते इंग्लिश App का प्रयोग करे।
Download करे Namaste English mobile app by HinKhoj

 

Read More
Showing 2881 to 2885 of 2984 (597 Pages)

Advertisements