HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Some fascinating facts about insects


Cockroaches (काकरोच)

Cockroaches लाखों सालों से पृथ्वी पर है। पृथ्वी पर लगभग 4,000 जीवित कॉकरोच की प्रजाति पाई जाती है। ये प्रायः गर्म वातावरण में पाये जाते है। और allergy, asthma जैसे बीमारियों को अंजाम देते है।

  • कॉकरोच डायनासॉर के समय से है।
  • ये एक महीने तक बिना खाना और लगभग दो सप्ताह बिना पानी के रह सकते है।
  • बिना सिर के यह एक सप्ताह तक और 40 मिनिट तक बिना सांस लिए जिन्दा रह सकता है।

कहा जाता है की यदि कभी पृथ्वी का विनाश हुआ तब भी इस जीव के रहने की काफी उम्मीद है।

Read More

Some fascinating facts about insects


Lice (जूँ)

1) यह एक पंखहीन आमतौर पर गर्म खून वाले जानवरों पर रह कर उनका खून चूसने वाल परजीवी कीट है।

2) बालों की जूं एक परजीवी है जो सिर में रह कर इंसान का खून पीती है।

3) यह बालों में रह कर अंडे देती है, जो एक इंसान से हो कर दूसरे इंसान तक पहुंच जाती है।

4) जिस के सिर में यह होती है, उसे खुजली और माथे पर छोटे-छोटे पिंपल होने लगते हैं।

5) जूं के हो जाने से सिर में संक्रमण के साथ बाल भी गायब होने लगते हैं।

Read More

Some fascinating facts about insects


Bed Bugs (खटमल)

1) Bed Bugs को हिंदी में खटमल कहते है।

2) ये छोटे बिना पंख वाले, बिस्तर पर पाये जाने वाले कीड़े होते है जो मनुष्य के खून या अन्य जीवित गर्म खून वाले जीव पर आश्रित होते है।

3) ये ना ही उड़ सकते है और ना ही कूद सकते है।

4) ये एक साल तक बिना भोजन के रह सकते है और रात के समय अधिक सक्रिय होते है।

5) वे बिजली के आउटलेट और तस्वीर फ्रेम में गद्दे, चादरें, रजाई, फर्नीचर, कपड़े, कालीन, में पाए जाते हैं।

Read More

Newspaper which is a topic of a famous case


National Herald (नेशनल हेराल्ड)

1) नेशनल हेराल्ड जवाहर लाल नेहरू द्वारा 9 सितंबर, 1938 को लखनऊ में स्थापित किया गया था ।

2) जवाहर लाल नेहरू अखबार इसके प्रारंभिक संपादक थे और प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति होने से पहले Herald's के निदेशक थे।

3) समाचार-पत्र के पहले पन्ने पर ‘Freedom is in Peril, Defend it with All Your Might' (आजादी संकट में है, सबके साथ इसकी रक्षा करें )शब्द लिखे थे जिन्हें गेब्रियल द्वारा बनाये गए एक कार्टून से लिया गया था।

4) इस अखबार की किस्मत Indian National Congress से बहुत हद तक जुड़ी हुई है।

5) नेशनल हेराल्ड के हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज नाम के दो संस्करण भी थे।

6) 2008 में इस अखबार का प्रकाशन बंद हो गया।

Read More

Neurology v/s Nephrology


Neurology (न्युरोलजी)- ऐसा विभाग जो तंत्रिका तंत्र (nervous system) की बीमारियों से निपटने के लिए सक्षम है। विशेष रूप यह मांसपेशी, रक्त वाहिकाओं (blood vessels), मस्तिष्क , रीढ़ की हड्डी, और रीढ़ की हड्डी की चोट (SCI)आदि से जुड़े रोग की सभी श्रेणियों के निदान और उपचार के साथ संबंधित है ।

Nephrology (नेफ्रोलॉजी)- यह विभाग गुर्दे (kidney) से सम्बंधित रोगियों और समस्याओं का निवारण करता है।

Read More
Showing 3031 to 3035 of 3085 (617 Pages)

Advertisements