HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

PAST CONTINUOUS TENSE RULES


1. भूतकाल की उस क्रिया को बताने के लिए जो बीच में रोक दी गयी हो।
I was watching TV when she called.

2. भूतकाल की ऐसी क्रियाओं को व्यक्त करने में जो एक निश्चित समय पर बाधित हुई हो,
इसका यह अर्थ नहीं है कि कार्य रुक गया हो, बस एक समय में दुबारा शुरू हो गयी हो।
Last night at 6 PM, I was eating dinner.

 3. उन कार्यों को बताने के लिए जो भूतकाल में एक समय पर ही हो रही हो।
I was studying while he was making dinner.

4. भूतकाल में हो रही लगातार घटनाओं को, जो एक नकारात्मक भाव उत्पन्न करती है,
ऐसे कार्यों को व्यक्त करने के लिए Past Continuous Tense
She was always taking all the chocolates.

<< Previous articleRelative pronoun rule
Next article >>Adverbs of Frequency

Advertisements