HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Proverb for today


"Better late than never"(देर आए दुरुस्त आए।)

It's best to do something on time. But if you can't do it on time, do it late.

यह कहावत एक सलाह देती हैं कि कोई भी कार्य देर से करना ठीक है परन्तु यह सोचकर कि इसे फिर से नहीं किया जा सकता है बाद में पछताना ठीक नहीं। जीवन में कई बार हमें या तो अवसर नहीं मिलता है या हम अवसर खो देते है। ऐसे समय में हमें खोए हुए अवसरों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि इसकी बजाय हमें अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। हालांकि देर हो चुकी है, पर जब वह उत्साह के साथ कार्य करता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। आज के संदर्भ में कभी कभी काम में देरी होने पर, झुंझलाहट में भी कहे जाते है।

This phrase, first recorded about 1200, appears in several early English proverb collections.

Next article >>Give one word for

Advertisements