HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Proverb for today


"Two wrongs don't make a right." - (किसी ग़लत काम के जवाब में किया गया ग़लत काम सही नहीं होता)  

अगर किसी ने आपके साथ बुरा किया हो और आप बदले की भावना से उसी तरह का व्यवहार उसके साथ करें, यह सही नहीं है। इस तरह के व्यवहार को आप सही नहीं ठहरा सकते। आपका इस तरह का व्यवहार चीजों को और खराब कर सकता है।

अपने बुरे काम को उचित ठहराने के लिए आपका यह कहना कि उसने भी  हमारे साथ अन्याय या बेईमानी की, सही नहीं है।

दो गलत चीजें कभी भी सही नहीं हो सकती।

आपको English सिखाने वाला App 
Download करें हमारा नया app - Namaste English by हिंखोज और सीखें अंग्रेज़ी बोलना और लिखना हिंदी के माध्यम से
Click here to download- http://learn-english.hinkhoj.com/install-ne.php

Advertisements