अब आप अपने फ़ोन में कहीं भी किसी भी शब्द का मतलब जान सकते हैं। Smart Search के feature को इस्तेमाल करने के अपने फ़ोन में कुछ भी पढ़ते समय, किसी शब्द को select करके जब "copy" करेंगे, तो आपको उस शब्द का मतलब पता चल जायेगा।
अगर आपके फ़ोन में Smart Search काम नही कर रहा है तो आप सेटिंग में जाकर Smart Search On करे।
Xiaomi के फ़ोन ( Redmi, Redmi Note 3, Redmi note 3s, Mi4i, Mi5 ) में Smart Search Use करने के लिए आपको Permissions में जाकर हिंखोज डिक्शनरी को सारे Permissions देने होंगे । इसको detail में समझने के लिए आप यह ब्लॉग पढ़े, Click करे How to use Smart Search ?