Word Sometime का use दो तरह से किया जाता है:
AS AN ADVERB (क्रिया विशेषण)
Adverb यानि क्रिया विश्षण के रूप में 'sometime' का use भविष्य के किसी ऐसे वक़्त के बारे में बात करने के लिए किया जाता है जिसके होने या न होने का हमे पता न हो लेकिन होने की आशा हो।
• Hope I will see you again sometime. (आशा है मैं कभी आपसे दोबारा मिलूंगा/मिलूंगी।)
• We should go out for a movie sometime. (हमें कभी फिल्म देखने के लिए बाहर जाना चाहिए।)
AS AN ADJECTIVE (विशेषण)
Adjetive के तौर पर का तन किया जाता है जब आप किसी व्यक्ति की कोई आदत या ऐसी किसी बात का उल्लेख कर रहे हैं जो कभी-कभी होती है लेकिन हमेशा नहीं।
• He was just a sometime editor of this newspaper. (वह इस समाचार पत्र के कुछ समय के संपादक थे।)
• She used to be a sometime painter. (वह किसी समय में चित्रकार हुआ करती थी।)
पढ़ें हमारा latest blog: Phrasal Verbs with Preposition ‘TO’
Kickstart the process of learning English by adding those words to your vocabulary that were in the news last year.
Don't waste time and click on the following links to buy your copy of HinKhoj Word Of The Day - 2017 ASAP
Click to buy from Flipkart
Click to buy from Amazon