HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Types Of Shops


Grocery shop/ Grocery store/ Grocer's - इसे हम हिंदी में किराना दुकान भी कहते हैं यानि ऐसी जगह जहां आप घर में use होने वाली खाने पीने की चीज़ें जैसे दाल, चावल, bread etc खरीद सकते हैं।

Greengrocer - जहां से हम ताज़े फल व सब्ज़ियां खरीदते हैं।

Supermarket - एक बड़ी दुकान जहां घर की ज़रुरत का हर possible सामान आपको मिले।

Convenience store - ऐसी shop जहां घर की ज़रुरत के basic items आप खरीद सकें। यह एक supermarket से इसलिए अलग होता है क्योंकि convenience store में चीज़ें थोड़ी limited मिलती हैं और ये extended hours यानि देर रात या कभी-कभी 24 घण्टे खुले रहते हैं ताकि आप कभी भी ज़रुरत का सामान खरीद सकें।

Chain store - किसी एक company या brand द्वारा खोले गए अनेकों stores को एक साथ chain stores कहा जाता है। इन में आपको हमेशा similar यानि एक जैसी चीज़ें मिलेंगी।

Online Store - जब आप कोई भी चीज़ online खरीदते हैं तो उस shopping website को आजकल online store भी कहा जाता है।

Factory Outlets - एक ऐसी shop जहां सीधे factory या manufacturer से सामान supply किया जाता हो और आपको वो retail shops के मुकाबले कम यानि discounted price पर मिले।

HinKhoj दे रहा है आपको एक golden chance, use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now

<< Previous articleHyphenated Phrases
Next article >>Types of Shops - 2

Advertisements