From
a) किसी स्थान या जगह से आना या जाना बताने के लिए
I am coming from USA. (मैं USA से आ रहा हूँ ।)
They came from office. (वे office से आये।)
b) किसी समय से कुछ करना बताने के लिए (Point of time)
This shop is open from Monday to Sunday. (यह दुकान सोमवार से रविवार तक खुली होती है।)
I will work from tomorrow. (मैं कल से काम करुँगा।)
c) किसी चीज की स्रोत या उत्पत्ति बताने के लिए (From any source)
I heard it from Naval. (मैंने यह नवल से सुना।)
I wrote it from the book. (मैंने यह किताब से लिखा।)
क्या आज भी आपको English बोलने में nervousness होती है तो यहाँ क्लिक करें