HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Winter Phrases and Expressions - 1


NIP IN THE AIR
हवा में हल्की-फुल्की ठण्ड का आभास होने की शुरुआत होना।
• I felt a little nip in the air when I opened the window this morning.
(आज सुबह जब मैंने खिड़की खोली तो मुझे हवा में हल्की-फुल्की ठण्ड महसूस हुई।)

COLD SNAP/ COLD SPELL
तापमान में अचानक गिरावट आने से ठण्ड का कई बढ़ जाना। इस बेहद ठण्ड वाली परन्तु कम समय की अवधि को cold snap/spell कहा जाता है।
• All roads were covered with snow today due to last night’s cold snap/ spell.
(कल रात अचानक ठंड बढ़ जाने के कारण सभी सड़कें आज बर्फ से ढंकी हुई थीं।)

CHILLED TO THE BONE
हड्डियां तक ठंडी हो जाना यानी शरीर में कंपकंपी पैदा कर देने वाली सर्दी महसूस होना। 
• The icy wind blowing on the mountain made us chilled to our bones.
(पहाड़ पर चल रही बर्फीली हवा हमारी हड्डियों तक को ठंडा कर गयी।)

BRASS MONKEY WEATHER
यह मुहावरा एक आम बोलचाल की शैली से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘अत्यंत ठंडा मौसम।’
• I don’t feel like going out tonight, it’s a brass monkey weather outside.
(मेरा आज रात बाहर जाने का मन नहीं है, बाहर अत्यंत ठंडा मौसम है। )

Click and see our latest video: Mispronounced Food Items Found In A Coffee Shop


Use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now 

<< Previous articleQuote Of The Week
Next article >>Winter Phrases and Expressions - 2

Advertisements