HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Winter Vocabulary - 2


HOARFROST
सुइयों की तरह बर्फ के टुकड़ों की एक सफेद परत जो बहुत ठण्ड होने पर बहार रखी वस्तुओं पर जम जाती है, जिसे हम hoarfrost यानी पाला पड़ना कहते हैं। 
• Due to the hoarfrost, the crop yields were greatly damaged.
(पाला पड़ने के कारण फसलों की पैदावार को बहुत नुकसान पहुंचा।)

NUMB OR FROSTBITTEN
अगर ठण्ड बढ़ जाए या आप पर्याप्त गर्म कपड़े न पहनें तो ठण्ड आपके शरीर को सुन्न भी कर सकती है। 
• My feet are numb with cold. 
(मेरे पैर ठण्ड से सुन्न हो गए हैं।)

When numbness reaches its peak, the condition is called as frostbite.
• Mountaineers often suffer from frostbites
(पर्वतारोही अक्सर शीतदंश से ग्रस्त होते हैं। )

BLUSTERY 
शरीर को अंदर तक ठंडा कर देने वाली बेहद ठंडी व वेगपूर्ण हवाओं को blustery winds or शीत लहर/ हवा कहा जाता है।
• Take the car instead of the bike today, blustery winds are blowing outside.
(आज बाइक की बजाय गाड़ी ले जाओ, बाहर शीत लहर/ हवा चल रही है।) 

FLEECY AND COZY
नरम व गर्म रोवेंदार फैब्रिक (जैसे की उन) से बने किसी भी मुलायम कपड़े को ‘FLEECY’ कहा जाता है; और fleecy blanket को ओढ़ कर मिलने वाली आरामदायक गर्माहट भरी feeling को COZY feeling कहते हैं।

 पढ़ें हमारा लेटेस्ट blog: Figure Of Speech – Part 1

HinKhoj Word Of The Day book की मदद से बहुत आसानी से हर दिन अपनी English vocabulary में एक नया शब्द जोड़ें।
Click to buy from Flipkart
Click to buy from Amazon

<< Previous articleQuote Of The Week
Next article >>Winter Vocabulary - 1

Advertisements