HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Word of this month - Zika virus


Zika वायरस रोग एडीज मच्छरों के द्वारा फैलता है।

जीका वायरस 1940 में सबसे पहले युगांडा में पाया गया था। उसके बाद यह महामारी की तरह अफ्रीका के कई हिस्सों में फैला। इसके बाद दक्षिण प्रशांत और एशिया के कुछ देशों में भी फैला। कुछ समय पहले यह लैटिन अमेरिका पहुंचा है। इस साल के शुरू में यह ब्राजील में दिखा।

इससे माइक्रोसेफली नाम की बीमारी का खतरा रहता है। माइक्रोसेफली एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। इसमें बच्चे का सिर छोटा रह जाता है और उसके दिमाग का भी पूरा विकास नहीं हो पाता। इससे बच्चों की जान को भी खतरा होता है।

जीका को पहचानना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके कोई विशेष लक्षण नहीं हैं। हल्का बुखार, त्वचा पर चकत्ते, conjunctivitis, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, बेचैनी या सिर दर्द Zika वायरस रोग के लक्षण है।

जीका वायरस का कोई इलाज नहीं है, इससे बचने का एकमात्र विकल्प इसके जोखिम को कम करना है। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी कीट नाशकों का उपयोग, पूरी बाजू के कपड़े जिससे शरीर कवर हो और खिड़कियों और दरवाजों को बंद करने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि ऐसे मच्‍छर रूके पानी में अपने अंडे देते हैं इसलिए पानी को इकट्ठा होने से रोकें।

अगर आप अपनी इंग्लिश Improve करना चाहते है तो नमस्ते इंग्लिश App का प्रयोग करे।
Download करे Namaste English mobile app by HinKhoj

Advertisements