Outpatient -
" आउट पेशेंट " प्रक्रिया में अस्पताल में प्रवेश की आवश्यकता नहीं है और जरूरत पड़ने पर अस्पताल के परिसर से बाहर भी इलाज किया जा सकता है। रोगी सिर्फ इलाज के लिए अस्पताल आते हैं और इलाज करवा कर बिना भर्ती हुए वापिस चले जाते जाते हैं।
Inpatient -
"Inpatient" का मतलब कि रोगी को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है जिससे की उसकी बारीकी से जांच हो सके।