Earthquake (भूकंप)
पृथ्वी की भीतरी सतह में अचानक हलचल होने को भूकंप कहते है। भूकंप प्रायः चट्टानों के भीतर निर्मित तनाव के खुलने पर या ज्वालामुखी (Volcano) क्षेत्रों में मेग्मा के वजह से की आते है। वे आम तौर पर भूकंप के बाद इसके झटके महसूस किये जाते है जिन्हें aftershocks कहते है।
भूकंप की तीव्रता seismometers का उपयोग कर मापा जाता है।