HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Vocabulary


Berserk (adjective)
क्रोध या उत्तेजना की वजह से नियंत्रण से बाहर
My dog goes berserk whenever she hears the doorbell.

Incarcerate (verb)

जेल में डालना
The judge ordered that criminals should remain incarcerated.

Forsooth (verb)

वास्तव में (सहमति देना)
Forsooth! I agree with you.

Cocoon (verb)
लपेटना
In winters I love to cocoon in a large blanket.

Read More

Past Perfect Continuous Tense rules


Past Perfect Continuous Tense rules

  1. हिंदी के वाक्यों के अंत में रहा था /रही थी /रहे थे (इतने समय से) आता है।
  2. had been का प्रयोग एकवचन और बहुवचन दोनों ही subjects के साथ किया जाता है। 
  3. since और for का प्रयोग समय बताने के लिए किया जाता है। ("Since" का प्रयोग निश्चित समय के लिए और "for" का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए अर्थात अवधि [ Duration ] के लिए किया जाता है।)
Read More

Future Perfect continuous tense


Future Perfect continuous Tense

ऐसे वाक्य जो भविष्य में किसी कार्य के किसी समय तक जारी होने को व्यक्त करते हैं Future Perfect Continuous के होते हैं। (We use the Future Perfect Continuous to show that something will continue up until a particular event or time in the future.)  Future Perfect Continuous Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते हैं। 

Subject (कर्ता) + shall/ will + have + been + Verb (क्रिया) की 1st Form + ing + Object + since / for + time.

The boys will have been playing cricket in the ground for an hour. (लड़के एक घन्टे से मैदान में क्रिकेट खेल रहे होंगे।)

I shall have been starting my business since May. (मैं अपना business मई से शुरू कर रहा हूँगा।)

We shall have been using her computer for six months. (हम छ: महीने से उसका कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे होंगे।)

We will have been learning english for 10 years. (हम 10 साल से अंग्रेजी सीखते रहे होंगे।)

I will have been waiting for him for one hour. (मैं उसका एक घंटे से इंतज़ार कर रहा हूँगा।)

We shall have been working in this department for two months.  (हम दो महीनो से इस विभाग में काम कर रहे होंगे।)

Read More

Slangs


Biggie- something very important
बहुत महत्वपूर्ण
Cheesy- cheap
सस्ता
Guts- courage
साहस
Icky- unpleasant
अप्रिय

Read More

Quote Of The Week


Health is like money, we never have a true idea of its value until we lose it.
- Josh Billings

स्वास्थ्य पैसे की तरह है, जब तक हम इसे खो नहीं देते, तब तक हमें इसके मूल्य का सही अंदाजा नहीं होता।
- जोश बिलिंग्स
Read More
Showing 1691 to 1695 of 3301 (661 Pages)

Advertisements