HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Quote Of The Week


Ours is a colourful and diversified world; it is also a complex one.
(हमारी एक रंगीन और विविध दुनिया है; यह जटिल भी है।)

- Li Peng (ली पेंग)

Read More

Colours से सम्बंधित idioms and phrases - 2


A HORSE OF ANOTHER/DIFFERENT COLOR
कुछ ऐसा जो आपके द्वारा की गई अपेक्षा से पूरी तरह अलग हो
• I thought that was her boyfriend but it turned out to be her brother—that's a horse of a different color.
(मुझे लगा की वह jane का boyfriend है पर वह तो उसका भाई निकला-ये मैंने बिलकुल expect नही किया था।)

WITH FLYING COLOURS
किसी काम को करने में अपार सफलता प्राप्त होना
• I knew from the beginning that you’ll pass the test and come out with flying colors.
(मैं शुरुआत से जानता था कि आप अच्छे अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे।)

SHOW TRUE COLORS
किसी की असलियत सामने आ जाना
• When I got into trouble, my so called best friend left me alone and that showed me her true colors.
(जब मै परेशानी में पड़ा तब मेरे सबसे करीबी दोस्त ने मेरा साथ छोड़ दिया और उसकी असलियत मेरे सामने आ गई।)

COLOR OUTSIDE THE LINES
जब कोई सामाजिक नियमो या प्रथाओं के हिसाब से काम नहीं करे
• Amy is a free-spirited girl and she likes to color outside the lines.
(Amy एक स्वतंत्र व उत्साहित लड़की है जो समाज के नियमो की फ़िक्र नहीं करती।)

Read More

Colours से सम्बंधित idioms and phrases


OFF-COLOUR
आपत्तिजनक चुटकुले या टिप्पणी
• I don’t like her because she always gives off-colour comments about people.
(मैं उसे पसंद नहीं करता क्योंकि वह हमेशा लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करती है।)

FALSE COLOURS
ढोंग/ गलत बयानी/किसी के सच्ची प्रकृति या इरादों को छिपाना
• Sam was sailing under false colours – he never told her that he was already married.
(सैम उसे धोखा दे रहा था।उसने कभी नहीं बताया कि वह पहले से ही विवाहित है।)

NAIL (ONE’s) COLOURS TO THE MAST
सार्वजनिक रूप से खुलकर अपनी राय बताना
• I don’t know what would be his next step. He never nails his colours to the mast.
(मुझे नहीं पता कि उसका अगला कदम क्या होगा।वह कभी अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं करता।)

FEAR NO COLOURS
एक खतरनाक स्थिति में बहादुरी दिखाना
• He handled the whole situation as if he feared no colours.
(उसने पूरी स्थिति को ऐसे संभाला जैसे कि वह बहुत बहादुर व निडर हो।)

Download करें हमारी English सिखाने वाली app Namaste English और सीखें English Daily vocabulary tips से। 

Read More

शब्दों का सही pronunciation सीखें


POEM: पोअम

BANQUET: बैंग्क्विट

DEMON: डीमन

DESSERT: डिज़र्ट

TOMB: टूम 

Use करें coupon code HK19 और हमारे yearly and 5 yearly premium plans पर पाएं 19% की छूट।
Upgrade Now

Read More

Permission देने से इंकार करें


WON'T BE POSSIBLE
• It won't be possible to allow you to come.
आपको आने की अनुमति देना संभव नहीं होगा।

OUT OF THE QUESTION
• Sorry, but his presence in the party is out of the question.
माफ़ करना लेकिन पार्टी में उसकी उपस्थिति का सवाल ही नहीं उठता।

I'D RATHER THAT YOU DIDN'T
• I'd rather that you didn't use my personal computer.
मैं चाहूंगा कि आप मेरे निजी कंप्यूटर का उपयोग न करें।

NOT A CHANCE
• Can I drive your new car?
क्या मैं आपकी नई गाड़ी चला सकता हूं?
• Not a chance!
बिलकुल भी नहीं!

Click to see our video lesson: Encouraging Phrases for Students 

Read More
Showing 1701 to 1705 of 2920 (584 Pages)

Advertisements