HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Neurology v/s Nephrology


Neurology (न्युरोलजी)- ऐसा विभाग जो तंत्रिका तंत्र (nervous system) की बीमारियों से निपटने के लिए सक्षम है। विशेष रूप यह मांसपेशी, रक्त वाहिकाओं (blood vessels), मस्तिष्क , रीढ़ की हड्डी, और रीढ़ की हड्डी की चोट (SCI)आदि से जुड़े रोग की सभी श्रेणियों के निदान और उपचार के साथ संबंधित है ।

Nephrology (नेफ्रोलॉजी)- यह विभाग गुर्दे (kidney) से सम्बंधित रोगियों और समस्याओं का निवारण करता है।

Advertisements