National Herald (नेशनल हेराल्ड)
1) नेशनल हेराल्ड जवाहर लाल नेहरू द्वारा 9 सितंबर, 1938 को लखनऊ में स्थापित किया गया था ।
2) जवाहर लाल नेहरू अखबार इसके प्रारंभिक संपादक थे और प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति होने से पहले Herald's के निदेशक थे।
3) समाचार-पत्र के पहले पन्ने पर ‘Freedom is in Peril, Defend it with All Your Might' (आजादी संकट में है, सबके साथ इसकी रक्षा करें )शब्द लिखे थे जिन्हें गेब्रियल द्वारा बनाये गए एक कार्टून से लिया गया था।
4) इस अखबार की किस्मत Indian National Congress से बहुत हद तक जुड़ी हुई है।
5) नेशनल हेराल्ड के हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज नाम के दो संस्करण भी थे।
6) 2008 में इस अखबार का प्रकाशन बंद हो गया।