HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Some fascinating facts about insects


Lice (जूँ)

1) यह एक पंखहीन आमतौर पर गर्म खून वाले जानवरों पर रह कर उनका खून चूसने वाल परजीवी कीट है।

2) बालों की जूं एक परजीवी है जो सिर में रह कर इंसान का खून पीती है।

3) यह बालों में रह कर अंडे देती है, जो एक इंसान से हो कर दूसरे इंसान तक पहुंच जाती है।

4) जिस के सिर में यह होती है, उसे खुजली और माथे पर छोटे-छोटे पिंपल होने लगते हैं।

5) जूं के हो जाने से सिर में संक्रमण के साथ बाल भी गायब होने लगते हैं।

Advertisements