Bed Bugs (खटमल)
1) Bed Bugs को हिंदी में खटमल कहते है।
2) ये छोटे बिना पंख वाले, बिस्तर पर पाये जाने वाले कीड़े होते है जो मनुष्य के खून या अन्य जीवित गर्म खून वाले जीव पर आश्रित होते है।
3) ये ना ही उड़ सकते है और ना ही कूद सकते है।
4) ये एक साल तक बिना भोजन के रह सकते है और रात के समय अधिक सक्रिय होते है।
5) वे बिजली के आउटलेट और तस्वीर फ्रेम में गद्दे, चादरें, रजाई, फर्नीचर, कपड़े, कालीन, में पाए जाते हैं।