HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Grammar Rule


यदि वाक्य का subject कोई ऐसा Noun हो, जिससे निश्चित दूरी, समय, मात्रा, रकम सा वजन का बोध हो तो Plural रहने पर भी ऐसे Subjects के साथ Singular verb का प्रयोग होता है, क्योकि उनसे संख्या का बोध न होकर निश्चित मात्रा या परिमाण का बोध होता है जैसे- 

Eight hours is enough for the work. 
(काम  आठ घण्टे पर्याप्त है।)

Five hundred rupees is not much money these days.
(पांच सौ रुपये इन दिनों ज्यादा पैसा नहीं है।)

Hundred kilometres is a very long distance.
(सौ किलोमीटर की दूरी बहुत लंबी है।)

Four kilograms of chicken is enough for the party. (पार्टी के लिए चार किलोग्राम चिकन पर्याप्त है।)

Read More

Quote of the week


Self believe and hard work will always earn you success.
-Virat Kohli

आत्म विश्वास और कड़ी मेहनत आपके लिए हमेशा सफलता अर्जित करेगी।
-विराट कोहली

Read More

Adjective of Quantity


ऐसे शब्द जो संज्ञा के मात्रा के बारे मे जानकारी दे, उसे Adjective of Quantity कहते हैं।
इस तरह के शब्द समान्यतः “how much?” (कितने) का answer देते हैं।
Adjective of quantity का उपयोग "कितने" प्रश्न के उस उत्तर में होता है जहाँ गिनती नहीं की जा सकती।
जैसे -

I can’t believe I ate that whole cake!
(मैं विश्वास नहीं कर सकती कि मैंने पूरा केक खाया!)
(How much cake - whole)

I took some notebooks.
(मैंने कुछ नोटबुक्स ली।)
(How many notebooks - some)

We spent a few rupees for watching cinema.
(हमने कुछ रुपये सिनेमा देखने में खर्च किये।)
(How many rupees - few)

Read More

Adverbs of Frequency


Frequently, often और regularly यह बता रहे हैं कि कार्य कितनी बार हो रहा है।
ऐसे शब्द या adverbs जो ये बताये कि कितनी बार काम किया गया है, उन्हें adverb of frequency कहते हैं।
ऐसे adverbs "how often?/ how frequently?" का उत्तर देते हैं। Example-

My grandparents visit us frequently.
(मेरे दादा-दादी अक्सर हमसे मिलने आते हैं।)
I go to the park often.
(मैं अक्सर पार्क में जाता हूं।)
She practices the violin regularly.
(वह नियमित रूप से वायलिन का अभ्यास करती है।)

 

Read More

PAST CONTINUOUS TENSE RULES


1. भूतकाल की उस क्रिया को बताने के लिए जो बीच में रोक दी गयी हो।
I was watching TV when she called.

2. भूतकाल की ऐसी क्रियाओं को व्यक्त करने में जो एक निश्चित समय पर बाधित हुई हो,
इसका यह अर्थ नहीं है कि कार्य रुक गया हो, बस एक समय में दुबारा शुरू हो गयी हो।
Last night at 6 PM, I was eating dinner.

 3. उन कार्यों को बताने के लिए जो भूतकाल में एक समय पर ही हो रही हो।
I was studying while he was making dinner.

4. भूतकाल में हो रही लगातार घटनाओं को, जो एक नकारात्मक भाव उत्पन्न करती है,
ऐसे कार्यों को व्यक्त करने के लिए Past Continuous Tense
She was always taking all the chocolates.

Read More
Showing 1561 to 1565 of 3103 (621 Pages)

Advertisements