HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Conversation में BETTER शब्द का use कैसे करें - 1


• I feel much better today.
(आज मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं।)

• It would be better if we don't talk about it now.
(बेहतर होगा कि हम अभी इसके बारे में बात न करें।)

• He is getting better and better at his work.
(वह अपने काम में बेहतर से बेहतर होता जा रहा है।)

• I am better off without him.
(मैं उसके बिना बेहतर हूं।)

• Better not reveal the secret.
(बेहतर है कि रहस्य उजागर न करें।)

Use करें coupon code HK19 और हमारे yearly and 5 yearly premium plans पर पाएं 19% की छूट।
Upgrade Now

Read More

Death से संबंधित Euphemisms


कठोर शब्दों के स्थान पर मधुर भाषा का प्रयोग करना ही euphemism है।
किसी की मृत्यु का वर्णन करने के लिए English में इन euphemism phrases का use किया जाता है:

In a better place
No more
Resting in peace (RIP)
Passed away
Turn to dust
Bite the dust
Kick the bucket
Breath his/her last
Deceased

Read More

LAYOUT और OUTLAY में अंतर जानें


LAYOUT - the way that something is designed or arranged
Layout का अर्थ होता है किसी तरह का खाका या नक्शा।
इस शब्द का प्रयोग ज़्यादातर किसी building या घर के नक़्शे के बारे में बात करने के लिए किया जाता है।
• I did not like the layout of the house. (मुझे घर का नक्शा पसंद नहीं आया।)

किसी written material के design या arrangement के बारे में बताने के लिए भी आप layout शब्द का use कर सकते हैं।
• Let me know if you want any changes in the book's layout. (मुझे बता दें अगर आप किताब के लेआउट में कोई भी बदलाव चाहते हैं।)

OUTLAY - an amount of money spent on something
Outlay का अर्थ है किसी विशेष उद्देश्य के लिए खर्च की गई राशि, विशेष रूप से एक पहले निवेश के रूप में किया गया व्यय।

• The outlay on this plan is exorbitant.(इस योजना पर किये जाना वाला व्यय अत्यधिक है।) 
• This year’s advertising outlay was much less than what we expected.(इस साल विज्ञापन पर किया गया खर्च हमारी अपेक्षा से काफी कम था।)

Read More

Quote Of The Week


It is not fair to ask of others what you are not willing to do yourself. (दूसरों से वह करने को कहना उचित नहीं है जिसे आप खुद करने के इच्छुक न हों।)

- Eleanor Roosevelt (एलिनोर रूज़वेल्ट)

 

Read More

असहमती express करना सीखें - 3


असहमती express करना सिर्फ दूसरे की बात को गलत ठहराना नहीं होता है।
यदि आप किसी की बात से असहमत हैं तो उस बात के बदले में कोई बेहतर alternative सामने रखें।

• Instead, I think we should/could …
(इसके बजाय, मुझे लगता है कि हमें/ हम…)

• My suggestion would be …
(मेरा सुझाव होगा कि...)

• An alternative solution might be …
(एक वैकल्पिक समाधान हो सकता है…)

• I would recommend that we …
(मैं सुझाव दूंगा कि हम…)

• How about we … ?
(क्या ख्याल है अगर हम … ?)

• If you ask me, I think we should …
(अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि हमें ...)

Read More
Showing 1861 to 1865 of 3104 (621 Pages)

Advertisements