It takes two to make a quarrel. (एक हाथ से ताली नहीं बजती)
इस Proverb का अर्थ है कि झगड़ा अकेले नहीं किया जा सकता। उसके लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है जो अपना आपा खो कर झगड़ा करें। अगर किसी को आप के साथ लड़ाई करनी है और आप जवाब न दे तो वहाँ लड़ाई होना असम्भव है। अगर आप जवाब देते हैं, तो लड़ाई होगी। अगर आप लड़ाई नहीं करना चाहते तो उसकी बातों पर ध्यान ना दें। कुछ समय पश्चात वह स्वयं थक कर चला जाएगा। ऐसा कहना गलत है कि झगड़ा सिर्फ एक के करने पर ही होता है। दोनों पक्षों की ही थोड़ी बहुत गलती होती है।
जब दो लोगो में विवाद होता है तो दोनों की ही कुछ न कुछ गलती होती है।