HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Phrasal Verbs


add up अर्थ निकलना/ उचित होना (Make sense/ to be reasonable)

Her story just doesn't add up. (उसकी कहानी का बस कोई अर्थ नहीं है।)

adhere to के मुताबिक चलना/ पालन करना (follow; act in accordance with)

All contestants must adhere to the rules. (सभी प्रतियोगियों को नियमों का पालन करना होगा।)

advise against कुछ ना करने की सलाह देना (recommend not doing something)

The doctor advised him against carrying heavy loads. (डॉक्टर ने उसे भारी सामान ना उठाने की सलाह दी।)

agree with एक समान राय होना (have the same opinion as someone else)

I also don't agree with hunting. (मैं भी शिकार करने के लिए सहमत नहीं हूँ।)

aim at लक्ष्य लगाना (direct towards a target)

The archers drew back their arrows and aimed at the target. (तीरंदाजों ने अपने तीरों को खींच और निशाने पर लक्ष्य लगाया।)

allow for ध्यान में रखते हुए (take into consideration)

You'd better leave early to allow for heavy traffic. (भारी ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए आपके लिए जल्दी जाना बेहतर होगा।)

amount to   पहुंचना (reach) [for a sum of money]

The total cost amounts to Rs 1200. (कुल मूल्य 1200 रूपये पहुँचता है।)

amount to   के बराबर होना be equivalent to

Twenty persons won't amount to a good turnout. (बीस लोग एक अच्छी भीड़ के बराबर भी नहीं होंगे।)

Read More

Proverb of the week


A wolf in lamb’s clothing. (भेड़ की खाल में भेड़िया)

यह एक cautionary सलाह है। किसी को भी दूसरे व्यक्ति पर अनावश्यक रूप से विश्वास नहीं करना चाहिए। हो सकता है वो, वास्तविकता में जो ना हो, वैसा बनने की कोशिश कर रहा हो। ऐसे व्यक्ति समयानुसार अपना रंग बदलते हैं और हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यह idiom 'Aesop's Fable' से लिया गया है। शायद 5th या 6th Century BC से इस idiom का प्रयॊग हो रहा है जब Aesop ने एक Wolf in Sheep’s Clothing नाम से एक fable लिखी। इस कहानी में चरवाहे को बेवकूफ़ बनाने के लिए और आसानी से भोजन प्राप्त करने के लिया एक भेड़िया भेड़ की खाल का सहारा लेता है। भेड़ की खाल पहन कर वह अंदर पहुँच जाता है और एक एक कर भेड़े मार कर खाता है। एक दिन चरवाहा meat के लिए एक भेड़ को मारने के लिए आता है। खाल में छिपे भेड़िये के हुष्ट-पुष्ट शरीर को देखकर वह उसे ही मार देता है।

यह idiom हमें झूठे लोगों से बचने की सलाह देता है जो एक अच्छे व्यक्ति (sheep) की तरह हमारे पास आते हैं पर वास्तव में वे हमारे हितैषी ना होकर हमें नुकसान (wolf की तरह) पहंचाते है। This idiom is a warning that you cannot necessarily trust someone simply because they appear to be kind and friendly.

Read More

Foreign words SINGULAR -- PLURAL


alga (शैवाल) -- algae

alumnus (भूतपूर्व छात्र) -- alumni

alumna (भूतपूर्व छात्रा) -- alumnae

antenna (ऐंटिना) -- antennas or antennae

apex (चोटी) -- apexes

aquarium (मछलीघर) -- aquariums

atrium (चौक) -- atria

automaton (स्वचालित यंत्र) -- automaton or automata

avocado (एवोकैडो) -- avocados

bacterium (कीटाणु) -- bacteria

bureau (विभाग) -- bureaus, bureaux

calypso (एक प्रकार का ऑर्किड फूल) -- calypsos

Read More

शब्द एक अर्थ अनेक (Homographs)


buffet -

(noun) अलमारी (a piece of furniture that stands at the side of a dining room; has shelves and drawers),  आहार कक्ष (a self-serve food bar)

Are you having a sit-down meal or a buffet at the wedding? (आप शादी में बैठ कर भोजन कर रहे हैं या आहार कक्ष में?)

A buffet had been laid out in the dining room. (एक अलमारी भोजन कक्ष में रखी गई थी।)

 

(verb) धक्के मारना,  धक्का मुक्की करना (strike against forcefully)

The office staff buffeted the memo from one desk to another. (कार्यालय के कर्मचारी ज्ञापन को एक डेस्क से दूसरे तक धकेला।)

Winds buffeted the tent. (हवाओं ने तम्बू को धक्का मारा।)

Read More

Quote of the week


If a man becomes demon it is his defeat, if a man becomes superman it is his magical feat,if a man becomes human it is his victory.

यदि मानव दानव बन जाता है तो ये उसकी हार है, यदि मानव महामानव बन जाता है तो ये उसका चमत्कार है ,यदि मनुष्य मानव  बन जाता है तो ये उसके जीत है।

Sarvepalli Radhakrishnan ( सर्वपल्ली राधाकृष्णन )

Read More
Showing 2921 to 2925 of 3229 (646 Pages)

Advertisements