HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Figure of Speech - 2


PERSONIFICATION
किसी निर्जीव वस्तु के गुण या अवगुण को इंसानी characters से relate करना या फिर निराकार गुण-अवगुण को मानवीय रूप/ आकार में पेश करके कहना ही personification कहलाता है। 

• The stars danced playfully in the sky on that moonlit night.
(उस चांदनी रात सितारें झूम कर आसमान में नृत्य कर रहे थे।)

PUN
दो words या phrases जिनके एक से ज़्यादा अर्थ हों या फिर अर्थ भिन्न हों परन्तु sound या pronunciation एक जैसा हो, उनका चतुराई व हास्यप्रद तरीके से मज़ाकिया इस्तेमाल करना ही PUN कहा जाता है।

• My bicycle needs support to stand because it’s two-tiered.
(यहाँ two-tiered शब्द का अर्थ है too-tired यानी बहुत थका हुआ होना।)

EUPHEMISM
कठोर शब्दों के स्थान पर मधुर भाषा का प्रयोग करना ही यूफमिज़म है।
Example:
• Domestic help = house servant or maid (घर में काम करने वाला नौकर)
• Couch potato = lazy person (आलसी)

UNDERSTATEMENT
किस भी बात या वस्तु का महत्त्व कम करके बताना ही understatement कहा जाता है।

• If I say that her resignation was a shock then would be an understatement; the truth is that there was a panic in the office.
(अगर मैं कहूं कि उसका इस्तीफा एक झटका था, तो यह एक understatement होगी; सच पूछो तो office में हलचल मच गयी थी।)

Use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now  

Read More

Figure of Speech - 1


ALLITERATION
जब एक वाक्य में अधिकांश शब्दों का पहला अक्षर (या स्वर) repeat किया जाए या मिलता-जुलता हो, उस figure of speech ko alliteration कहा जाता है। 
• She Sells Sea Shells on the Shore.
• Peter Piper Picked a Peck of Pickled Peppers.

METAPHOR
Metaphor यानी रूपक अलंकार का प्रयोग दो ऐसी वस्तुओं के बीच तुलना करने के लिए किया जाता है जिनका वास्तविकता में कोई ताल्लुक नही होता।
Sea of grief = Immense sorrow ( अत्यंत दुःख )
• I hope he comes out his sea of griefs.
(मै उम्मीद करता हूँ कि वह इस शोक सागर से बाहर आ जाए।)

In a nutshell = to summarize something ( संक्षेप में )
• In a nutshell, Jane’s party was just boring.
(कम शब्दों में/संक्षेप में कहूँ तो Jane कि पार्टी बहुत उबाऊ थी।)

SIMILE
Metaphor की तरह simile भी comparison से related figure of speech है।
Simile का use ज़्यादातर quality comparison (good or bad) के लिए किया जाता है और वाक्य में तुलना दर्शाने के लिए हमेशा ‘as’ or ‘like’ शब्द लिखा या बोला जाता है। 

• He is as brave as a lion.
(वह एक शेर की तरह बहादुर है।)

• He eats like a pig.
(वह एक सुअर की तरह खाता है।)

HYPERBOLE
जब आप किसी छोटी बात को बढ़ा-चढ़ा कर कहते हैं तो उस figure of speech को hyperbole कहा जाता है।

• I was so hungry that I could eat a horse.
यहाँ बात कहने वाले का असल अर्थ है की उसे बहुत ज़ोरों की भूक लगी थी।

• I have a million things to do today.
Real meaning: मैं बहुत व्यस्त हूँ or आज मुझे बहुत सारा काम निपटाना है। 

Read More

Uncountable nouns


Envy → a stab of envy (ईर्ष्या का एक आवेग)

Evidence → a scrap/shred of evidence (सबूत का एक टुकड़ा)

Exasperation → a hint of exasperation (क्रोध का एक संकेत)

Excitement → a ripple of excitement (उत्तेजना की एक लहर)

Flame → a sheet of flame (लौ के एक चादर)

Genius → a flash/stroke of genius (प्रतिभा की एक चमक/ स्ट्रोक)

Gossip → a bit/piece/titbit of gossip (गपशप के चटपटी खबर/ टुकड़ा)

Click to see our video lesson: Conversation at a Salon

Use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।

Upgrade Now  

Read More

Collective Nouns


Joy → A bundle of joy (खुशी की पोटली)
Beads → A string of beads (मोती की एक लड़ी/ शृंखला)
Keys → A bunch of keys (चाबियों का गुच्छा)
Bells → A peal of bells (घंटियों की खनखनाहट)
Letters → A packet of letters (पत्रों का एक पैकेट)
Books → A library/set of books (किताबों का एक पुस्तकालय/ सेट)
Bottles → A crate of bottles (बोतलों का एक टोकरा/ क्रेट)
Cars → A fleet of cars (कारों का बेड़ा)

Click to see our video lesson: Conversation at a Salon

Read More

Quote Of The Week


The journey of a thousand miles begins with one step.
हज़ारों मील का सफर पहले कदम से ही शुरू होता है।

- Lao Tzu (लाओ त्सू)

Read More
Showing 1736 to 1740 of 2904 (581 Pages)

Advertisements