HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Quote Of The Week


Life is a series of thousands of tiny miracles. Just Notice them!
- Anonymous

जीवन हजारों छोटे-छोटे चमत्कारों की एक श्रृंखला है। बस उन्हें ध्यान से देखिए!
- बेनाम

Read More

Define Moods


Angry - गुस्सा
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह किस बारे में गुस्सा है।
I do not understand what he is angry about.

Bewildered - भ्रमित और अनिश्चित:
वह खड़ा था, हतप्रभ, अनिश्चित वह कहाँ था।
He stood, stunned, unsure of where he was.

Confused- स्पष्ट रूप से सोचने या कुछ समझने में असमर्थ:
मैं उलझन में हूं कि आप क्या कहना चाह रहे हैं।
I am confused what you are trying to say.

Depressed - दुखी और आशा के बिना:
वह आज थोड़ा उदास लग रहा है।
He looks a little sad today.

Read More

Use of THE


Use of THE-

ऐसे देश के नाम के साथ जिनमे kingdom, states or republican नाम आता हो जैसे -The United States

ऐसी countries जिनके नाम plural हो जैसे - The Netherlands

River, canals, और oceans के नाम के साथ जैसे - The Gangas

Families के नाम के साथ जैसे –The Ranas

Only से पहले The का प्रयोग तभी किया जाता है
जब sentence में only का इस्तेमाल “एकलौता” ऐसे कहने के लिए किया गया हो जैसे - The only sun

“Whole” शब्द के पहले और “All” इस शब्द के बाद भी the इस article का use किया जाता है
जैसे - All the boys are here.

Read More

Use of THE


 Use of 'The'

जो अपनी तरह के एक हो - unique people/object – के साथ जैसे-The sun

जो विशेषण पूरे एक group या जाति का बोध कराते हो जैसे -The old

प्रसिद्ध buildings, museums और monuments के साथ जैसे -The Taj Mahal

Superlative degrees के साथ जैसे - The highest

Ordinal numbers के साथ जैसे - The last chapter

Read More

Adjective of Number


Adjective of Number (संख्यावाचक विशेषण)

"How many" (कितने) प्रश्न के उस उत्तर में होता है, जहाँ गिनती की जा सकती है।
यह बताता है कि कितने व्यक्तियों या वस्तुओं से हमारा अभिप्राय है या व्यक्ति या वस्तु किस क्रम में हैं। 
संख्या की जानकारी देने वाले इस विशेषण को Adjective of Number भी कहते हैं।
(Adjective of Number depicts the number of nouns or their position or place in a certain order.)

There are ten students in the classroom.
(कक्षा में 10 विद्यार्थी है।)
I stood first in class.
(मैं कक्षा में प्रथम आया।)
Saturday is the last day of the week.
(शनिवार सप्ताह का आखिरी दिन है।)

 

Read More
Showing 1746 to 1750 of 3302 (661 Pages)

Advertisements