HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Know Synonyms


Funny (मजेदार):   

We saw a funny program on TV. (हमने टीवी पर एक मजेदार कार्यक्रम देखा।)

Synonyms:

humorous (हास्यकर) →  I like reading humorous magazines in my free time. (मैं अपने खाली समय में हास्यकर पत्रिकाएँ पढ़ना पसंद करता हूँ।)

amusing (मनोरंजक) →  He knows many amusing magic tricks. (वह कई मनोरंजक जादू के करतबों को जानता है।)

comical (हास्यास्पद) →  Will you stop behaving like a comical person? (क्या आप एक हास्यास्पद व्यक्ति की तरह बर्ताव करना बंद करोगे?)

hilarious (हास्यप्रद) →  The clowns at the circus were hilarious. (सर्कस में जोकर हास्यप्रद थे।)

Read More

Give one word for


  1. एक व्यक्ति जो एक जेल या मानसिक अस्पताल में रखा गया है - Inmate
  2. व्यक्ति जो अपने देश, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के प्रति वफादार नहीं है - Traitor
  3. व्यक्ति जो एक परिवार का युवा, प्रसिद्ध सदस्य हो और अमीर परिवार में पैदा हुआ था - Scion
  4. व्यक्ति (जानवर या खिलौना आदि) जो किसी एक समूह या संगठन का प्रतीक हो और लोगों का मानना ​​हो कि वह उनके लिए अच्छी किस्मत लाएगा - Mascot
  5. व्यक्ति जो एकांत में रहे विशेष रूप से धार्मिक कारणों के लिए - Hermit
  6. व्यक्ति जिसने कुछ सबसे पहले खोजा हो और उसे लोकप्रिय करने के साथ साथ दूसरे लोगों के लिए संभव बनाये - Trailblazer
  7. ऐसा व्यक्ति जिसका स्वयं का उद्योग हो या किसी उद्योग के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखें - Baron
  8. व्यक्ति जो 40 और 49 साल के बीच हो - Quadragenarian
  9. व्यक्ति जो किसी विशेष धर्म या राजनीति के बारे में बहुत मजबूत भावनाएँ रहता हो और चाहे कि अन्य लोग भी वैसी ही भावनाएँ रखें - Zealot
  10. एक व्यक्ति, जो एक अनैतिक जीवन (immoral life) और ख़ुशी, विशेष रूप से यौन सुख, में रुचि रखता हो - Libertine
Read More

Proverb for today


"Better late than never"(देर आए दुरुस्त आए।)

It's best to do something on time. But if you can't do it on time, do it late.

यह कहावत एक सलाह देती हैं कि कोई भी कार्य देर से करना ठीक है परन्तु यह सोचकर कि इसे फिर से नहीं किया जा सकता है बाद में पछताना ठीक नहीं। जीवन में कई बार हमें या तो अवसर नहीं मिलता है या हम अवसर खो देते है। ऐसे समय में हमें खोए हुए अवसरों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि इसकी बजाय हमें अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। हालांकि देर हो चुकी है, पर जब वह उत्साह के साथ कार्य करता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। आज के संदर्भ में कभी कभी काम में देरी होने पर, झुंझलाहट में भी कहे जाते है।

This phrase, first recorded about 1200, appears in several early English proverb collections.

Read More

पेट से सम्बंधित रोगों के नाम


बदहज़मी → Gastric Problem

अपच → Indigestion

डीहाइड्रेशन → Dehydration

दस्त → Loose Motion

पेट दर्द → Stomach Ache

अल्सर → Ulcer

डायरिया → Diarrhea

कब्ज → Constipation

उबकाई → Nausea

हैजा → Cholera

एसिडिटी या अम्लपित्त → Acidity

Read More

रत्न के अंग्रेजी नाम


पुलक → Garnet

प्रोबल → Coral

स्फटिक → Quartz

नीला → Blue sapphire

चन्द्रकान्तमणि → Moonstone:

पुखराज/ पुष्पराज → Topaz/ Pokhraj

पन्ना → Emerald

फ़िरोज़ा → Turquoise

सौगन्धिका → Spinel

हीरा → Diamond

Read More
Showing 2961 to 2965 of 3101 (621 Pages)

Advertisements