Subhas Chandra Bose
1) 23 जनवरी 1897 में कटक, उड़ीसा में बोस का जन्म हुआ।
2) सुभाष चन्द्र बोस को नेताजी के रूप में भारत भर में जाना जाताहै। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में इनका योगदान प्रमुख है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नेताजी ने जर्मनी और जापान की मदद से ब्रिटिश शासन को भारत से बाहर निकालने का एक असफल प्रयास किया था।
3) नेताजी दो बार Indian National Congress के अध्यक्ष चुनें गए तथा All India Forward Bloc के संस्थापक और अध्यक्ष भी थे।
4) इन्होंने अंग्रेज़ों को देश से बहार निकालने के लिए “आज़ाद हिन्द फ़ौज” का गठन किया।
5) "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" इनके बोल थे।
6) 18 अगस्त 1945 में एक प्लेन क्रैश में इन महान नेता का निधन हुआ।