HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Place describing words


  • Lively - जीवंत 
  • Quaint - अनोखा 
  • Charming - आकर्षक 
  • Bustling - हलचल भरा 
  • Famous - प्रसिद्ध 
  • Fascinating - लुभावना  
  • Polluted - प्रदूषित 
  • Remote - दूरस्थ 
  • Ancient - पुराना 
  • Crowded - भीड़-भाड़ भरा 
  • Secluded - सुनसान 

इस बार दिवाली पर आनंद उठाये Hinkhoj के premium plan पर 15% छूट का!

आज ही इस छूट का लाभ उठाये Use करें coupon code HK15

UPGRADE NOW!

 

Read More

Appearance describing words


  • Lanky - दुबला
  • Obese - स्थूल
  • Scruffy - मैला-कुचैला
  • Healthy - स्वस्थ
  • Shiny - चमकदार
  • Thin - पतला
  • Attractive - आकर्षक
  • Plump - भरा हुआ
  • Fat - मोटा
  • Short - छोटा
  • Tall - लंबा

क्यों ना इस बार दिवाली पर कुछ मीठे के साथ अच्छा भी हो जाये!

दिवाली से पहले बने हमारें premium member और पाये premium plan पर 15% की छूट

Use करें coupon code HK15 

UPGRADE NOW! 

Read More

Halloween Vocabulary - 1


Halloween एक autumn-month celebration है जिसे 31 अक्टूबर की रात यानि ALL SAINT’S DAY की पूर्व संध्या को मनाया जाता है। Halloween वाले दिन आमतौर पर बच्चे डरावनी या मनपसंद, परन्तु अजीबो-गरीब पोशाक पहन कर घर-घर जा कर candy मांगते हैं।
Let's learn a few words that you'll commonly hear on Halloween Day:

CARVING (कार्विंग) - नक्काशी
As a part of traditional decorations, Halloween के दिन लोग orange pumpkins पर carvings करते हैं यानी उन पर नक्काशी कर आँख, नाक, मुँह जैसी चीज़ें बनाते हैं। 

EERIE (ईरी) - भयानक
• I heard an eerie screech last night.
(मैंने कल रात एक भयानक चीख सुनी।)

SPOOKY (स्पूकी) - ख़ौफ़नाक
• She used immensely spooky decorations this Halloween.
उसने इस Halloween बेहद खौफनाक/ डरावनी सजावट का इस्तेमाल किया।

TRICK OR TREAT (ट्रिक ऑर ट्रीट)
यह एक common greeting line है जिसे Halloween के दिन बच्चे घर-घर जा कर बोलते हैं और treat यानी candy व gifts मांगते हैं ।

ZOMBIE (ज़ॉम्बी) -  प्रेत 
काल्पनिक तौर पर मृत्यु के बाद जीवित हो चुके व्यक्ति को zombie कहा जाता है जो भयावह भूत के समान बर्ताव करता हो।  
Zombie makeup and costumes are favourite among people during Halloween.
(Halloween के दौरान ज़ॉम्बी मेकअप और वेशभूषा लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।)

CREEPY (क्रीपी)
कुछ ऐसा जो घिनौना होने के कारण आपके अंदर डर का भाव पैदा कर दे।
• We have turned our house into a creepy and scary place for the Halloween party.
(हमने Halloween party के लिए अपने घर को एक घिनौनी व डरावनी जगह में बदल दिया है।)

Click to read our blog: Figure Of Speech

Read More

Winter Vocabulary - 2


HOARFROST
सुइयों की तरह बर्फ के टुकड़ों की एक सफेद परत जो बहुत ठण्ड होने पर बहार रखी वस्तुओं पर जम जाती है, जिसे हम hoarfrost यानी पाला पड़ना कहते हैं। 
• Due to the hoarfrost, the crop yields were greatly damaged.
(पाला पड़ने के कारण फसलों की पैदावार को बहुत नुकसान पहुंचा।)

NUMB OR FROSTBITTEN
अगर ठण्ड बढ़ जाए या आप पर्याप्त गर्म कपड़े न पहनें तो ठण्ड आपके शरीर को सुन्न भी कर सकती है। 
• My feet are numb with cold. 
(मेरे पैर ठण्ड से सुन्न हो गए हैं।)

When numbness reaches its peak, the condition is called as frostbite.
• Mountaineers often suffer from frostbites
(पर्वतारोही अक्सर शीतदंश से ग्रस्त होते हैं। )

BLUSTERY 
शरीर को अंदर तक ठंडा कर देने वाली बेहद ठंडी व वेगपूर्ण हवाओं को blustery winds or शीत लहर/ हवा कहा जाता है।
• Take the car instead of the bike today, blustery winds are blowing outside.
(आज बाइक की बजाय गाड़ी ले जाओ, बाहर शीत लहर/ हवा चल रही है।) 

FLEECY AND COZY
नरम व गर्म रोवेंदार फैब्रिक (जैसे की उन) से बने किसी भी मुलायम कपड़े को ‘FLEECY’ कहा जाता है; और fleecy blanket को ओढ़ कर मिलने वाली आरामदायक गर्माहट भरी feeling को COZY feeling कहते हैं।

 पढ़ें हमारा लेटेस्ट blog: Figure Of Speech – Part 1

HinKhoj Word Of The Day book की मदद से बहुत आसानी से हर दिन अपनी English vocabulary में एक नया शब्द जोड़ें।
Click to buy from Flipkart
Click to buy from Amazon

Read More

Winter Vocabulary - 1


Autumn almost खत्म होने को है और हल्की-फुलकी सर्दी दस्तक दे रही है। 
सर्दियों का मौसम अक्सर लोगों का favourite season होता है।
आने वाली सर्दियों की तैयारी करें Winter vocabulary सीख कर:

DIP AND PLUMMET
सर्दियाँ आने का पहला इशारा होता है temperature में कमी आ जाना। 
तापमान में आई हल्की गिरावट को dip कहा जाता है:
• There is a slight dip in the temperature. 
(तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है।)

Plummet का अर्थ है तापमान में अचानक आई गिरावट।
• The Met department says that next week, the temperature may plummet 5 degrees.
(मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते तापमान में अचानक 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है।)

NIPPY OR CHILLY
A slight chill यानि हल्की-फुल्की सर्दी दर्शाने के लिए:
• It feels a little nippy/chilly today; you should wear a sweater. 
(आज हल्की-फुल्की ठण्ड महसूस हो रही है; तुम्हे स्वेटर पहन लेना चाहिए।)

BITTERLY COLD
बेहद ठंडे मौसम के लिए 'bitterly cold’ का use किया जाता है।
• I can't come today as the weather is bitterly cold out there.
(मैं आज नहीं आ सकता क्योंकि बाहर मौसम बेहद ठंडा है।)

FOGGY AND HAZY
सर्दियों में ठंड के कारण धुंध हो जाना एक बहुत ही आम बात है, खासकर रात या सुबह के समय जब मौसम सबसे अधिक ठंडा होता है।
• That night was cold and foggy due to which everything looked hazy.
(वह एक ठंडी व धुंध से भरी रात थी जिसके कारण सब कुछ धुंधला दिखाई दे रहा था।)

Click to read our latest blog: Figure Of Speech – Part 1 

 

 

Read More
Showing 2216 to 2220 of 3302 (661 Pages)

Advertisements