HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Quote Of The Week


“The Duty must be performed, let the efforts be successful or not, let the work be appreciated or not.”
(कर्तव्य किया जाना चाहिए, प्रयास सफल हों न हों, काम की सराहना हो न हो।)

- B.R. Ambedkar (बी.आर. अम्बेडकर)

Read More

Prefix - ‘Pre-’ के बारे में जानें


Prefix को हिंदी में उपसर्ग कहते हैं। अगर ध्यान से देखें तो prefix में भी pre- एक उपसर्ग है। आज हम इसी के बारे में जानते हैं।

pre- उपसर्ग Latin भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ before (पहले) होता है। जैसा की शब्द prefix में हम देखते है। pre- अर्थ prior to, in advance of, early, beforehand, before, in front of होता है। कुछ ऐसे ही शब्दों को जानें -

prefix - विभक्ति जो शब्द में लगाई जाये (an affix that is added in front of the word)

precaution - पहले से सावधानी बरतना/ पूर्वविधान (a measure taken in advance to ward off impending danger)

precedent - पूर्व उदाहरण (an example that is used to justify similar occurrences)

predecessor - पूर्वाधिकारी/ पूर्वज (one who precedes you in time)

premeditated - पहले से नियोजित (characterized by deliberate purpose and a degree of planning)

premonition - पूर्वाभास (an early warning about a future event)

prerequisite - पहले से ही आवश्यक (something that is required in advance)

prepay - प्रारंभिक अदायगी (to pay for something before it needs to be paid in full)

preview - पूर्वावलोकन (to look at or see something before someone else)

Don't forget to read our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES

Read More

जानें Preamble के keywords - 2


LIBERTY = स्वेच्छाचारिता / आज़ादी
(किसी भी प्रकार के प्रतिबंध से आज़ाद होने की स्थिति)

• Giving too much liberty to children sometimes causes serious trouble to parents.
(बच्चों को ज़रूरत से ज़्यादा आज़ादी देना कभी कभी माता-पिता के लिए गंभीर संकट का कारण बन सकता है।)

EQUALITY = समानता
( हैसियत, अधिकार व अवसरों में समानता )

• The Government should advocate equality of opportunity for every child.
(सरकार को हर बच्चे के लिए ‘अवसर की समानता’ का समर्थन करना चाहिए।)

FRATERNITY = बंधुत्व/भाईचारा
(दोस्ती और आपसी सहयोग की भावना)

• The feeling of fraternity amongst the people is an important aspect of a healthy society.(लोगों के बीच भाईचारे की भावना होना एक स्वस्थ समाज का महत्वपूर्ण पहलू है।)

INTEGRITY =  अखंडता
(अविभाजित होने की स्थिति )

• The Paris treaty of Peace secured Bulgaria’s territorial integrity.
(“पेरिस शांति संधि” की वजह से, बुल्गारिया की क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित किया गया था।)

CONSTITUENT ASSEMBLY = संविधानकारी सभा/विधान सभा
(निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक समूह जिनके पास किसी देश का संविधान बनाने या बदलने का अधिकार हो)

• The Indian Constituent Assembly took almost three years to complete its historic task of drafting the Constitution for Independent India.(भारतीय संविधान सभा को, स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने के ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने में, लगभग तीन साल का समय लगा।)

ADOPT = अपनाना / स्वीकार करना
(औपचारिक रूप से मंजूरी देना व स्वीकार करना)

• The approving committee has adopted the company’s suggestion. (अनुमोदन समिति ने कंपनी के इस सुझाव को अपनाया लिया है।)

ENACT = अधिनियमित करना
(एक विचार या सुझाव को व्यवहार/अमल में लाना)

• Most of the committee’s recommendations were enacted.(समिति की अधिकांश सिफारिशों को अधिनियमित किया गया।)

गणतंत्र दिवस पर पढ़ना न भूलें हमारा blog: Inspirational Quotes on Republic Day

Read More

जानें Preamble के keywords


गणतंत्र दिवस वह दिन है जब भारत का संविधान (26 जनवरी, 1950) अस्तित्व में आया, जो की एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बना। 
भारतीय संविधान का सबसे पहला व महत्वपूर्ण हिस्सा है  PREAMBLE जिसे हम आसान शब्दों में हमारी Indian Constitution का सार भी कह सकते हैं।
आइये जानते हैं Indian constitution के Preamble में इस्तेमाल किए गए कुछ keywords के बारे में 

SOLEMNLY = सत्यनिष्ठा से
(एक गंभीर और ईमानदार तरीके से)

• I solemnly swear to serve my motherland. (मैं सत्यनिष्ठा से मेरी मातृभूमि की सेवा करने की कसम खाता हूँ।)

RESOLVE = दृढ़ संकल्प लेना
(किसी कार्य को करने की ठान लेना)
• After her father’s death, Nita resolved to fulfil all his unaccomplished dreams.(अपने पिता की मृत्यु के बाद नीता ने उनके सभी अधूरे सपनों को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया।)

SOVEREIGN = स्वायत्त
(बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के स्वतंत्र होकर कार्य करना)
• No other government has the right to interfere in the sovereign affairs of another nation.(किसी भी अन्य सरकार को किसी दूसरे देश के स्वायत्त मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नही है।)

SOCIALIST = समाजवादी
(समाजवादी सिद्धांतों पर आधारित)
• Indian National Congress, in its initial days, was formed on the basis of socialist principles. (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अपने प्रारंभिक दिनों में, समाजवादी सिद्धांतों के आधार पर बनाई गई थी।)

SECULAR = धर्मनिरपेक्ष
(धार्मिक नियमों के अधीन न होना)
• Education should be essentially secular in every school. (हर स्कूल में शिक्षा अनिवार्य रूप से धर्मनिरपेक्ष होनी चाहिए।)

DEMOCRATIC = प्रजातांत्रिक / लोकतान्त्रिक
(लोकतंत्र के सिद्धांतों से संबंधित व उनके समर्थन में)
India is world’s largest democratic country.(भारत इस दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।)

REPUBLIC = गणतंत्र/गणराज्य
(एक राज्य जहां सर्वोच्च शक्ति लोगों और उनके द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास होती है)
The USA is an example of a true federal republic. (USA एक सच्चे संघीय गणराज्य का उदाहरण है।)

JUSTICE = न्याय
(निष्पक्ष और उचित होने का गुण)
Justice delayed is justice denied. (न्याय में देरी करना न्याय से वंचित करने के बराबर है।)

 

 

Read More

Avoid redundant phrases in English


English Language में बहुत बार unknowingly हम कुछ अनावश्यक शब्दों का प्रयोग करते हैं जिन्हें Redundant Phrases कहते हैं। पर कभी कभी ये शब्द एक दूसरे के लिए modifiers का काम भी करते हैं। कुछ ऐसे ही शब्दों के बारे में आज जानते हैं -

Absolutely certain or sure/essential/guaranteed:
जब कोई certain or sure है तो इसका अर्थ यही कि उसे पहले से ही कोई doubt नहीं है।
Absolutely का अर्थ भी पूरी तरह से ही है। A guarantee is by nature absolute (or should be).
इसलिए absolutely का प्रयोग sure या certain के साथ करने से बचना चाहिए।

Actual experience/fact:
experience मतलब तजुर्बा और fact मतलब तथ्य जो पहले हुआ हो। Actual यहाँ पर असंगत है क्यूंकि जब कोई घटना पहले घटित हो ही चुकी है जिससे तथ्य सामने आया हो या तजुर्बा मिला हो तो वह तो actual (वास्तविक) ही होगा।

Add an additional:
इस phrase में Additional अतिरिक्त शब्द है क्यूंकि Add का अर्थ ही जोड़ना होता है।

Added bonus:
bonus एक अतिरिक्त feature है इसलिए added का प्रयोग करना उचित नहीं है।

Advance notice/planning/reservations/warning:
Notices, planning, reservations, and warnings सभी by nature और actions से पहले दी जाती है इसलिए advance का प्रयोग इन शब्दों के साथ अनावश्यक है।

Don't forget to read our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES – 2

Read More
Showing 2291 to 2295 of 3103 (621 Pages)

Advertisements